धनतेरस पर 30 टन सोना बिका, …आधे घंटे में ही 100 किलो सोने की खरीदारी  

0
1767

600 किलो चांदी की भी बिक्री हुई। मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खरीदारी के विशेष सत्र का हुआ आयोजन 

report4india/ Economy Desk  

नई दिल्ली। दीपावली की सुबह सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नए साल की मुहूर्त ट्रेडिंग में सिर्फ आधे घंटे में 100 किलो सोना और 600 किला चांदी की ब्रिक्री हुई। मुहूर्त ट्रेंडिग के इस विशेष सत्र का आयोजन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन ने किया था। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सोने-चांदी जैसे महंगी धातु खरीदने की परंपरा है।

आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता के अनुसार, करीब आधे घंटे में 100 किलो सोना और 600 किलो चांदी के सौदे हुए। उन्होंने बताया कि, इस वर्ष देश भर में धनतेरस पर करीब 30 टन सोने की लिवाली रही जो पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 टन कम रही। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में तेजी रही। मुहूर्त ट्रेडिंग में 24 कैरेट सोने का भाव 38,666 रुपए प्रति 10 ग्राम बिना जीएसटी के था जबकि धनतेरस पर भाव 38725 रुपए प्रति 10 ग्राम था।