मुंबई और पुणे में कई शोरूम सील किया, 500 निवेशकों ने पुलिस से किया संपर्क
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।
मुंबई। महाराष्ट्र में पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटाले के बाद एक और बड़े घोटाला सामने आया है। मुंबई के एक जूलरी स्टोर मालिक ने हजारों लोगों का पैसा लेकर फरार हो गए हैं और ज्वेलरी शो बंद है। निवेशकों के हो हल्ला के बाद पुलिस शो रूम को सील कर दिया है।
लेकिन स्टोर के मालिक पिछले चार दिनों से अपनी दुकानें बंद कर फरार हैं। जब पुलिस जूलरी स्टोर गुडविन स्टोर्स के मालिकों सुनील कुमार तथा सुधीश कुमार के स्थित आवास पर पहुंची तो उसे बंद पाया, जिसके बाद इसी इलाके में स्थित उनके शोरूम को सील कर दिया। अबतक करीब 500 निवेशकों ने पुलिस से संपर्क किया है।
गुडविन जूलरी स्टोर के मालिकों सुनील कुमार तथा सुधीश कुमार अपने घर से फरार हैं और शो रूप भी पिछले चार दिनों से बंद है। दोनों केरल के रहने वाले हैं और मुंबई तथा पुणे में उनके कम से कम 13 आउटलेट हैं। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक सुनील कुमार चेयरमैन हैं, जबकि सुधीश कुमार प्रबंध निदेशक हैं।