रिपोर्ट4इंडिया

  • होम
  • दिल्ली-NCR
    • एनसीआर
      • गुडगाँव
      • गाज़ियाबाद
      • नोएडा
      • मेरठ
      • फरीदाबाद
  • Gurugram
  • राष्ट्रीय
  • देश-विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • व्यापार
  • विचार
  • धर्म
  • जीवन-शैली
  • वीडियो
  • फोटो गैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़
  • कश्मीरी छात्रों पर हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तत्परता
  • जितना भी नुकसान हो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं : राजनाथ सिंह
  • हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’
  • नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया
  • रेलवे डिविजनों में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड की होगी तैनाती
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की पुलवामा हमले की निंदा
  • पाकिस्तान की कार्रवाई महज़ दिखावा, भारत ने खारिज़ किया

Category Archives: जालंधर / Jalandhar

  • पानी की किल्लत पर दिल्ली और केंद्र सरकार पूरी संवेदनहीन

    -पानी के अन्यायपूर्ण बंटवारे को लेकर स्वराज अभियान का विरोध प्रदर्शन।

    -जल आवंटन में अन्याय का भंडाफोड़। प्लांट की कुल सप्लाई में 20-30 प्रतिशत की कमी के बीच तिमारपुर, माडल टाउन, आदर्श नगर, वजीरपुर, जंहागीरपुरी जैसे इलाकों की सप्लाई में 55 और 80 प्रतिशत की कमी।

    -भाजपानीत हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकारें संवेदनहीन। 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं।

    -पानी का संरक्षण फैशन नहीं अनिवार्यता है, लेकिन आज तक इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

    नई दिल्ली/रिपोर्ट4इंडिया।

    दिल्ली जल बोर्ड में घोर भ्रष्टाचार को लेकर तिमारपुर विधायक व स्वराज अभियान के नेता पंकज पुष्कर ने स्वराज अभियान दिल्ली प्रदेश सचिव नवनीत तिवारी के नेतृत्व में वजीराबाद वाटर वर्क्स के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध केदौरान स्थानीय जनता के अलावा स्वराज अभियान के कार्यकर्ता मौजूद थे।
    इस दौरान विधायक पंकज पुष्कर ने पाया कि वजीरावाद वाटर वर्क्स के पास चार जल संयंत्र हैं, जिनमें पहले दो की क्षमता 40 एमजीडी है। तीसरे की क्षमता 44 एमजीडी की है। चौथा संयंत्र 10 एमजीडी का रिसाइकलिंग प्लांट है, जिससे बुराड़ी को पानी जाता है। पहले से दक्षिण दिल्ली, दूसरे से नई दिल्ली को और तीसरे संयंत्र से तिमारपुर, माडल टाउन, जहांगीरपुरी, आदर्श नगर और पंजाबी बाग विधानसभा के इलाकों में पानी की आपूर्ति की जाती है। इन इलाकों में दिल्ली की सबसे बड़ी झुग्गी लाल बाग और सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर भी आती है।
    जब पंकज पुष्कर ने कहा कि उन्होंने वजीराबाद वाटर वर्क्स जाकर छानबीन की तो पता चला कि पानी के बंटवारे को लेकर सरकार घोर अन्याय कर रही है। 14 मई को पहले प्लांट को 36, दूसरे को 39 और तीसरे संयंत्र को मात्र 20 एमजीडी पानी दिया गया। 15 मई को पहले संयंत्र को 36, दूसरे को 39 और तीसरे प्लांट को केवल 9 एमजीडी पानी दिया गया। यदि पानी का समान बंटवारा कर दिया जाए तो तीनों ही संयंत्रों के हिस्से में 30-30 एमजीडी पानी आएगा और महीनों से चल रहे जल-संकट से जनता को राहत मिलेगी।
    उन्होंने कहा, 14 और 15 मई को प्लांट में पानी की कुल सप्लाई में 20 और 30 प्रतिशत की कमी आई। वहीं, तिमारपुर, माडल टाउन, आदर्श नगर, वजीरपुर, जंहागीरपुरी जैसे इलाकों की फीड करने वाले तीसरे प्लांट की सप्लाई में 55 और 80 प्रतिशत की कमी रही। यह कहां का इंसाफ है। यह जल आवंटन में अन्याय है। इसका यमुना में जल स्तर और हरियाणा से पानी कटौती से कोई लेना-देना नहीं है। क्या यह एक क्षेत्र विशेष को प्यासा मारने की साजिश है? क्या दक्षिण और नई दिल्ली की गाड़ियों और सड़कों को धोने के लिए पानी उपलब्ध कराना उचित है जबकि उत्तरी दिल्ली की जनता अपने नलों में पानी के लिए तरस गई है। इस इलाके में पानी संकट मानव निर्मित आपदा का रूप ले रहा है। हालात यह है कि इलाके के मशहूर हिन्दुराव अस्पताल से पानी की कमी की वजह से गरीब मरीजों को बिना इलाज के वापस भेज दिया जा रहा है।
    दिल्ली सरकार समस्या के निदान की जगह झूठ बोल रही है कि जमुना में पानी नहीं है। दरअसल, पानी पर राजनीति कर रही सरकार पानी का अन्यायपूर्ण बंटवारा कर रही है। तिमारपुर विधायक और उनके समर्थन में उतरी जनता ने सड़क पर लेट कर धरना दिया और मांग की है कि पांच दिनों के भीतर पानी का यह अन्यायपूर्ण बंटवारा बंद होना चाहिए नहीं तो जनता बड़ा आंदोलन करेगी। जनता ने दिल्ली सरकार से जल-संकट को लेकर अपनी नीति का खुलासा करने और दिल्ली विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाने के लिए कहा।
    tweet
  • बिना ‘नीति-नियती-गति और राजनीति’ के हो गई कांग्रेस : मोदी

    पीएम का बड़ी हमला,  ‘सत्ता के बिना मछली की तरह छटपटा रही है कांग्रेस, बंगाल में जिसके खिलाफ रहे सत्ता के लिए उससे हाथ मिलाया, उप्र में समाजवादी पार्टी के साथ मिलाया, खुद इतिहास बन गई है कांग्रेस’

    modi-jalandhar-01जालंघर/रिपोर्ट4इंडिया। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पंजाब विस चुनाव के मद्देनज़र पंजाब की राजनीतिक राजधानी कही जाने वाली शहर जालंघर में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज खुद इतिहास बन गई है। इस पार्टी की न तो आज कोई नीति-नियती रही है और न ही राजनीति। जिस पार्टी के खिलाफ बंगाल में कांग्रेस 50 साल से विरोध की राजनीति करती रहीं उसी से सत्ता के लिए हाथ मिला लिया। और अब उप्र में सपा के झगड़े में कांग्रेस ने अपनी गर्दन फंसाई है। पीएम ने कहा, कांग्रेस बिना सत्ता के जल बिना मछली के तरह छटपटा रही है। उन्होंने कहा कि जिस पंजाब में बड़ी मुश्किल से शांति आई है वहां अब वोट के लिए बंटवारे की राजनीति की जा रही है।

    प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित कर कहा, पंजाब की धरती वीरो, संतों, गुरुओं, त्याग और बलिदान की धरती है।
    यहां का किसान पसीना बहाकर देश का पेट भरता है, यहां का जवान खून बहाकर देश की रक्षा करता है। पंजाब की आन-बान-शान देश का मस्तक ऊंचा करता है। लेकिन सत्ता के लिए उस पंजाब को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इनका साफ ईशारा पंजाब में बढ़ती नशाखोरी को लेकर विपक्षी पार्टियां खासकर आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब को नशे में डूबा बताकर किए जा रहे प्रचार की ओर था।

    पीएम ने कहा कि अकाली दल पंजाब में विकास और अमन, शांति के लिए काम कर रही है। बादल साहब हमेशा यहां के किसानों के लिए चिंतित रहे हैं। हमारी इनसे जब भी बातों हुई किसानों की सुविधाओं को लेकर ही हुई। पीएम ने फसल बीमा से लेकर नीम कोटिंग यूरिया की चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों को लेकर बखान किया।

    इससे पूर्व पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस ‘डिवाइड एंड रूल’ की राजनीति करती है।  पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन है।

     

    tweet
  • PUNJAB : जन सुविधाओं-समाज कल्याण पर आधारित अकाली दल का घोषणा पत्र

    prakash-sukhveer-badalनई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषमा पत्र में मुख्यत: सड़क संपर्क, वाई-फाई कनेक्ट‍िविटी, सीसीटीवी कैमरे की सुविधा का वायदा किया है।

    इसके अलावा घोषणाओं में समाज कल्याण के तहत वृद्धावस्था और विधवा पेंशन में बढ़ोत्तरी, दो माह में गरीबों को चुल्हे के साथ गैस का कनेक्शन, गरीबों को प्रेशर कूकर तथा धान और गेहूं के खरीद मूल्य में इजाफे किए गए हैं।

    डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मेनिफेस्टो में डॉ. हरगोबिंद खुराना स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अमृतसर को राज्य के सबसे पड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात भी कही है।

    गौरतलब है कि कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुके हैं।

     

    tweet
  • ‘BJP का लक्ष्य PUNJAB का विकास’

    वित्तमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने जारी किया पार्टी घोषणा पत्र कहा, लोगों के आय बढ़ने से होगा विकास

    bjp-punjab-manifesto-01नई दिल्ली। अकाली दल के साथ विस चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर जांलधर में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इसे पंजाब प्रदेश पार्टी अध्यक्ष विजया सांपला के साथ पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर कहा गया कि पंजाब का विकास ही भाजपा का लक्ष्य है। इसके लिए लोगों की आय बढ़ना जरूरी है, जिससे पंजाब आगे बढ़ेगा। इसके लिए पार्टी ने कई तरह की योजनाएं बनाई हैं।

    पार्टी मेनिफेस्टो में पंजाब की जनता से कई वादे किए गए हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री व वरिष्ठ भाजपा  नेता ने कहा, एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स चोरी बंद हो जाएगी। भाजपा और अकाली दल मिलकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चुनाव लड़ेंगी।

    tweet
  • आदमपुर विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हंसराज राणा ने निकाला विशाल रोड शो

    22-oct-01

    आदमपुर में आप के रोड शो में उम्मीदवार हंसराज राणा, जसवंत कौर, मधु सिद्धू, हैपी हरिपुर, तरलोचन बधन व अन्य।

    आदमपुर, रिपोर्ट4इंडिया

    • आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हंसराज राणा ने विशाल रोड शो निकाला जिसमे आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों वाहनों पर सवार होकर हिस्सा लिया |
    • रोड शो हलके की अलग-अलग जगहों से होता हुआ आदमपुर के हरिपुर सड़क मार्ग पर आकार समाप्त हुआ | जगह जगह हंसराज राणा का भारी उत्साह से स्वागत किया गया।
    • रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
    • हंस राज राणा ने कहा, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जो उनपर विश्वास जताकर उनको टिकट देकर इलाके की जनता की सेवा का मौका दिया है, इसके लिए वह विश्वास दिलाते हैं कि वह चुनाव जीतकर यह सीट उनकी झोली में डालेंगे |
    • रोड शो में बढ़-चढ़कर शामिल होने वाली महिलाओं और उनके कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए उन्होंने आभार जताया।
    • हंसराज राणा ने मतदाताओं को विश्वास दिलवाते है कि वह उनके साथ हमेशा खड़े हैं और इलाका निवासियों की सेवा के लिए हमेशा वचनबद्ध रहेंगे |
    • मधु राणा (पूर्व पार्षद), बीबी जसवंत कौर, रिम्पी सोढी, राजकुमार पचरंगा, सोनू लूथरा, डॉ रवि, डॉ वरिंदर, सीमा सिद्धू, जीत लाल भट्टी, मदन लाल, भूपिंदर, गुरविंदर सगरावाली, परमजीत, तरलोचन बधन, मंगा आदमपुर, रमेश कुमार, हैपी हरिपुर, हरबंस सिंह, सुरिंदर कौर, बलविंदर कौर, कमलेश रानी, ज्ञान कौर, बचन कौर, कुमकुम, मोहिंदर कौर, नरिंदर कौर आदि रोड शो का हिस्सा बने।

     

    tweet
  • जालंधर के साहित्यकार डा. तरसेम गुजराल हिन्दी साहित्य सम्मेलन द्वारा सम्मानित

    img-20160919-wa0011जालंधर, रिपोर्ट4इंडिया
    जालंधर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार तरसेम गुजराल की हिन्दी साहित्स के प्रति सेवाओं को देखते हुए हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग (इलाहाबाद) द्वारा उऩ्हें सम्मेलन हाल प्रयाग में पिछले दिनों सम्मनित किया गया। डा. तरसेम गुजराल हिन्दी के चर्चित कवि, कथाकार व चिन्तक हैं। अब तक उनकी चालीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और देश की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा उनकी कृतियों को पुरस्कृत किया गया है। पंजाब सरकार के भाषा विभाग का सर्वोच्च शिरोमणि सम्मान उऩ्हें इसी वर्ष प्रदान किया गया। गत वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार के सौहार्द पुरस्कार से उऩ्हें सम्मानित किया गया था। यह जानकारी पंजाब लेखक संघ जालंधर के संयोजक प्रो. मोहन सपरा ने उपलब्ध कराई है।

    tweet
  • सतपाल मल की अगुवाई मेें कांग्रेस का जत्था होशियारपुर रैली में शामिल

    punjab-02

    कांग्रेस किसान रैली में शामिल होने को आदमपुर से कांग्रेस के प्रभावी उम्मीदवार सेठ सतपाल मल और पूर्व विधायक कमलजीत लाली की अगुवाई में जत्था रवाना 

    आदमपुर/रिपोर्ट4इंडिया। होशियारपुर में वीरवार को कांग्रेस की किसान रैली में शामिल होने के लिए आदमपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रभावी उम्मीदवार सेठ सतपाल मल और पूर्व विधायक कमलजीत लाली की अगुवाई में एक जत्था रवाना हुआ। जत्था रवाना होने से पहले सेठ सतपाल मल, कमलजीत लाली और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा का जोरदार स्वागत किया गया |

    इस मौके पर सेठ सतपाल मल ने कहा कि राज्य की अकाली-भाजपा पार्टी पंजाब, पंजाबियत और किसानों को मिटाने पर पर तुली हुई है लेकिन कांग्रेस पार्टी पंजाब, पंजाबियत और किसानो को बचाने के लिए हर संघर्ष करेगी और पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह सभी वर्गों के हक में खड़ी होती है, उसी तरह किसानों के हक में भी डटकर खड़ी रहेगी| इस मौके पर हरभजनसिंह, महरदीप सिंह, प्रेम सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदा, राकेश अग्रवाल, परमजीत पम्मा, हरपाल सिंह खुर्दपुर, इंदरजीत सिद्धू, तरसेम सिंह, सुखबीर कुक्की, सोनू, सतपाल सत्ता व अन्य लोग उपस्थित थे |

    tweet
  • दूरदर्शन जालंधर के उपनिदेशक डॉ. ओम गौरीदत्त शर्मा को ‘एक्सीलैंस इन मीडिया’ अवार्ड

    15jal-media-awardकेंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह ने अवार्ड से नवाजा

    दिल्ली/जालंधर, 15 जनवरी। जालंधर दूरदर्शन के उपनिदेशक डॉ. ओम गौरीदत्त शर्मा को मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए जालंधर एन.आर.आई. इंस्टीच्यूशन ने एक समारोह में ‘एक्सीलैंस इन मीडिया’ अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह ने उन्हें अवार्ड से नवाजा।

    इस अवसर पर पंजाबी गायक मलकीत सिंह के अलावा कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता जोसेफ क्रूज तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

    अवार्ड ग्रहण करने के बाद जालंधर लौटकर एक प्रैस कांफ्रैंस में डा. ओम गौरीदत्त शर्मा ने कहा कि यह सम्मान डी.डी. पंजाबी चैनल के लिए उनके काम को देखते हुए प्रदान किया गया है। डी.डी. पंजाबी प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूते हुए बड़ी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बनाता जा रहा है।

    tweet
  • जरूरत छात्रों को बेहतर काउंसलिंग मुहैया कराने की : श्रृति शुक्ला

    सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट में पंजाब कैरियर काउंसलर्स मीट का आयोजन
    राज्य भर से करीब 60 कैरियर काउंसलर मीट में हुई उपस्थित

    जालंधर। 10वीं-12वीं की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को सही जानकारी देने की जरूरत है। छात्र अपनी रूचि और परफार्मेंस के आधार पर भिन्न व्यवसायिक (प्रोफेशनल) कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मीडिया, फैशन-टेक, आई.डी, डिग्री कोर्सेज, लॉ, होटल मैनेजमेंट, एमबीए, बीबीए, बीसीए आदि कोर्स सेलेक्ट कर सकें।

    शुक्रवार को युवाओं को दिशा प्रदान करने वाले पूरे पंजाब से करीब 60 कैरियर काउंसलर यहां सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट पहुंचे। इस दौरान पंजाब की डिप्टी कैरियर काऊंसलिंग गाइड श्रुति शुक्ला ने पंजाब कैरियर काऊंसलिंग मीट की अध्यक्षता की। जिला डिप्टी काउंसलर सुरजीत लाल, सेंट सोल्जर ग्रुप के एमडी प्रो. मनहर अरोड़ा, डायरेक्टर डॉ. एसपीएस मटियाना, प्रिंसिपल वीणा दादा, ईआर हरअवतार सिंह ने श्रीमती शुक्ला का स्वागत किया।

    11jldr-02इस मौके पर मीट को संबोधन कर श्रुति शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मतलब राज्य के सभी काउंसलर को युवा छात्रों की काऊंसलिंग संबंधी ट्रेनिंग देना है। उन्होंने बताया कि वह छात्रों की काऊंसलिंग कर उनके भविष्य को एक बेहतर दिसा प्रदान कर सकते हैं। अगर युवा छात्रों की ढंग से काऊंसलिंग की जाए तो वे देश के निर्माण में बड़ा योगदान दे सकते हैं।

    इस मौके पर उपस्थित काउंसलर्स ने भी जरूरी प्रश्न भी पूछे। इस मौके श्रीमती शुक्ला को सम्मानित भी किया गया।

    tweet
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की छात्रा निधि दिल्ली में रिपब्लिक-डे परेड में लेंगी भाग

    9jal-03यहां बीटेक की पढ़ाई कर रही निधि का चयन एनएसएस वालंटियर्जपरेड के लिए हुआ
    परेड में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रमाण पत्र से भी होगी सम्मानित

    जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की छात्रा निधि नयन का चयन नेशनल रिपब्लिक डे परेड 2016 में भाग लेने के लिए हुआ है। बीटेक (ट्रिपल-ई) की तीसरे वर्ष की इस छात्रा के साथ ही यह लवली यूनिवर्सिटी के लिए भी सम्मान की बात है। निधि दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली रिपब्लिक-डे में शान से शामिल होगी।

    भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स ने विभिन्न चयन मापदंडों के आधार पर निधि का चयन कई लाखों एनएसएस वालंटियर्ज के बीच में से किया है। निधि का चयन उसकी सांस्कृतिक गतिविधियों, परेड के लिए प्रतिभा प्रदर्शन तथा अपने राज्य की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन करने के मद्देनजर किया गया है। वह परेड में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रमाण पत्र से भी सम्मानित होगी।

    विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ पर होने वाली इस भव्य परेड में निधि 26 जनवरी 2016 को भाग लेगी। वह मिल्ट्री, नेवी, एयर फोर्स तथा अन्य पैरामिल्ट्री फोर्सिस के साथ राजपथ पर परेड करते हुए तिरंगे को सलामी देगी। ऐसे महान् अवसर के लिए चयनित होने पर गौरवान्वित महसूस करते निधि ने कहा कि उसने बजाय 2 वर्षों के एक ही वर्ष में एनएसएस सर्विस के 240 घंटे पूरा करने पर मुझे यह अवसर मिला। साथ ही उत्तरी राज्यों के लिए राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित किए गए सलेक्शन कैंप में मेरा चयन किया गया। मैंने उच्च शिक्षा के लिए एलपीयू का चयन किया यहां मेरे अध्यापकों ने मेरा मार्गदर्शन बखूबी किया है।

    निधि कर्मठ एनएसएस वालंटियर होने के साथ-साथ मणीपुरी, कत्थक डांस, सितार प्लेयर, स्टेट लेवल शॉट पुट एथलीट तथा कबड्डी प्लेयर भी हैं। निधि एलपीयू से स्कॉलरशिप प्राप्त कर रही हैं।

    निधि को बधाई देते हुए एलपीयू की प्रो. चांसलर श्रीमति रश्मि मित्तल ने कहा, मुझे खुशी और गर्व है कि एक बार फिर हमारी एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी का चयन राष्ट्रीय समारोह के लिए हुआ है जिसे पूरा संसार लाइव देखता है।

    tweet
Page 1 of 212»

जीवन-शैली

sanjay-sen-taescher
ये है …जिंदगी में जीत का यकीन  
Carbohydrate
आयु लंबी चाहिए तो भोजन में संतुलित रखें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा
buddha-Troubleshooting
दुख अन्तर्मुखी साधना, संदेश वाहक है जीवन निर्माण का
krishna-arjun-02
गीता का अनुशीलन ही कल्याणकारी, सन्मार्ग से ही साँसारिक बंधनों से मुक्ति

खेल

Shooting-competition
IOC की सख्ती के बावजूद पाक खिलाड़ियों को वीज़ा नहीं
saniya -01
सोशल मीडिया पर पुलवामा की प्रतिक्रिया सहन नहीं पाईं सानिया मिर्जा!  
t-20-world-cup
टी-20 वर्ल्डं कप 2020 का ऐलान, भारत का भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से
virat-kohli-rohit-sharma
भारत ने 10 साल बाद वनडे सीरीज किया अपने नाम
virat-dhoni
तीसरे वनडे में भी कीवियों के उखड़े पांव, भारत को 244 रन की चुनौती 

विचार

Opposition-parties-&-Narendra modi
पहले दिन से चल रहा मोदी सरकार विरोधी खेमेबंदी
nature
…चलिए हम सब ‘रुढ़िवादी’ हिंदू बन जाएं
sriram-ravan
जीवन में सफलता को रावण की तीन स्मरणीय बातें
sanjay-sen-taescher
ये है …जिंदगी में जीत का यकीन  
atal-bihari
काश! …अटलजी को डेढ़-दो दशक देश का नेतृत्व कर पाते

उत्तर प्रदेश

mayavati-akhilesh yadav
‘मुलायम डंडा’ के बीच बसपा-सपा में हुआ सीट बंटवारा
mulayam-singh-yadav
सीट बंटवारे पर कठोर हुए मुलायम बोले, खत्म हो जाएगी पार्टी
Rajesh-Yadav-son
शहीद के घर आया ‘सरदार’, गांव भर में खुशी
satpal-singh-minister
शहीद की चिता पर ‘ठहाका’ भारी पड़ा, मंत्री ने मांगी माफी
swaroopanand-sarswatiji
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या कूच टाला

बिहार

nitish-bihar-teacher
नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया
tejswi-banglow-patna
‘लौंडे’ का ‘बंगला’ देख फटी रह गईं आंखें
kirti-aazad-rahul-gandhi
बिहार में ‘आजाद’ होगी कांग्रेस!
modi-nitish-in-barauni
बिहार व पूर्वी भारत में बड़े औद्योगिक हब क्षेत्र बनने की क्षमता
br-patil-pune-police
पाक समर्थन में नारे लगाने वाला रेलवे TC गिरफ्तार

उत्तराखंड

Major-VS-Dhondiyal
शहीद पति के ताबूत चूम बोली वीरांगना …I LOVE YOU (वीडियो)
trivendra-singh-rawat
21वीं सदी के भीमराव हैं पीएम मोदी : त्रिवेंद्र रावत
kedarnath
लव-जेहाद को प्रमोट करता फिल्म ‘केदारनाथ’, उत्तराखंड में बैन
nd-tiwari
93वें जन्मदिन पर ‘अलविदा’ एनडी तिवारी
swami-sanand
गंगा एक्ट बनाने की मांग को लेकर तपस्या कर रहे स्वामी सानंद का निधन

मध्य प्रदेश

vandemataram-gayan
शिवराज की धमकी का असर, ‘वंदेमातरम् पर रोक का फैसला वापस
shivraj-singh-chauhan-night-in-bhopal
‘कॉमन मैन ऑफ मप्र’ के इरादे में जीवटता की झलक ‘सरकार’ को ‘सोने’ नहीं देगी!
kamalnath-congress
बिहार-उप्र के प्रवासियों को लेकर फिर बोले कमलनाथ
kamalnath-next-cm-MP
अब संघ व हिन्दुओं के संगठन को देखेंगे कमलनाथ
kamalnath-congress
मध्य प्रदेश में ‘कमल’ राज, ‘नाथ’ के हाथ कमान

पश्चिम बंगाल

rajeev-kumar-mamta
ममता के करीबी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला
Attack-on-BJP-workers
वाकई …बंगाल में महंगी पड़ेगी ममता की हरकतें?  
tmc-mp-saumitra-khan-to-join bjp
पश्चिम बंगाल में ममता झटका, टीएमसी सांसद ने BJP का दामन थामा
supreme-court
पश्चिम बंगाल : बीजेपी रथयात्रा मामले में सुप्रीम कोर्ट का ममता सरकार से जवाब
mamta-benergee
पश्चिम बंगाल में ईमामों के गले नहीं उतर रहा दुर्गा पंडालों को अनुदान

वीडियो

ICICI-चंदा कोचर ऋण मामले में CBI की चार शहरों में छापेमारीपीएम मोदी ने समर्थकों के सपोर्ट के लिए ट्वीट किया कमाल का वीडियो...LIVE : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, प्रधानमंत्री का उद्घाटन कार्यक्रमनदी बीच पतीले में तैरती ‘जिंदगी और जानकारी’! (वीडियो)इटली में ईशा अंबानी की सगाई का Videoजन्मदिन पर वाराणसी पहुंचे मोदी स्कूली बच्चों से मुखातिब हुए (वीडियो)गुरुग्राम में ओझल ‘स्मृति’ खंगालने आईं ‘ईरानी’...बरबस निकल आए आंसू (वीडियो)नेशनल हेराल्ड केस में संबित पात्रा ने 'कांग्रेस परिवार' को 'नंगा' किया ...वीडियो देखेंपीएम मोदी और मैक्रों ने मिर्जापुर सोलर प्लांट का उद्घाटन किया (LIVE)बीजेपी मुख्यालय से पीएम मोदी LIVE
Responsive WordPress YouTube Gallery Plugin

फोटो गैलरी

संगम तीरे : विधि-विधान से माघ पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास पूर्णउफ...ये ‘जोश’: आज अटारी की गूंज से पाकिस्तान हिल गया (वीडियो)दुनिया ने देखा भारत का दमखम ...आप भी देखें18000 फुट की ऊंचाई और माइनस 30 डिग्री तापमान में लहराता तिरंगा
Responsive WordPress YouTube Gallery Plugin

  1. Popular Posts

    • केरल मंदिर घटना पर पीएम ने शोक प्रकट की, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी को मौके पर भेजा

      केरल मंदिर घटना पर पीएम ने शोक प्रकट की, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी को मौके पर भेजा

      April 10, 2016
    • ‘नशा मुक्त भारत’ निर्माण को पीएम के समर्थन में आगे आएं युवा :  मनीष यादव

      ‘नशा मुक्त भारत’ निर्माण को पीएम के समर्थन में आगे आएं युवा : मनीष यादव

      January 8, 2016
    • पकड़े गए उत्तराखंड जंगल में ‘आग लगाने वाले’

      May 2, 2016
    • ‘चमत्कारी घोषित करना ‘मदर टेरसा’ के साथ विश्वासघात’

      ‘चमत्कारी घोषित करना ‘मदर टेरसा’ के साथ विश्वासघात’

      December 29, 2015
    • तो क्या …इसाई मूल की सोनिया खुल्लम-खुला हिन्दू विरोध का खेल रहीं थीं खेल?

      तो क्या …इसाई मूल की सोनिया खुल्लम-खुला हिन्दू विरोध का खेल रहीं थीं खेल?

      April 19, 2016
  2. Comments

    • live poker kuala lumpur : I do not even know how I ended up here, but I thought this post was ...

    • keonhacai : I used to be able to find good information from your content. http: ...

    • प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी छात्र की कस्टडी 6 दिसंबर तक : […] प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी छात्र की कस्टडी 6 दिसंबर त ...

    • आद्या इलाज़ मामले में हरियाणा सरकार का फोर्टिस अस्पताल की जांच के आदेश : […] आद्या इलाज़ मामले में हरियाणा सरकार का फोर्टिस अस्पताल की ...

    • प्रद्युम्न हत्या : खट्टर सरकार की ‘फेस सेविंग’ को सीबीआई का भोंडा प्रयास! : […] प्रद्युम्न हत्या : खट्टर सरकार की ‘फेस सेविंग’ को सीबीआई ...

  3. Recent Posts

    • कश्मीरी छात्रों पर हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तत्परता

      कश्मीरी छात्रों पर हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तत्परता

      February 22, 2019
    • जितना भी नुकसान हो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं : राजनाथ सिंह

      जितना भी नुकसान हो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं : राजनाथ सिंह

      February 22, 2019
    • हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      February 22, 2019
    • नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया

      नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया

      February 22, 2019
    • रेलवे डिविजनों में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड की होगी तैनाती

      रेलवे डिविजनों में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड की होगी तैनाती

      February 22, 2019
  4. Category Posts

    • हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      February 22, 2019
    • जन्मदिन से चंद घंटे पहले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कुमार बड़जात्या का निधन

      जन्मदिन से चंद घंटे पहले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कुमार बड़जात्या का निधन

      February 21, 2019
    • सिद्धू की सीट पर अर्चना, कपिल शर्मा ने किया स्वागत (वीडियो)

      सिद्धू की सीट पर अर्चना, कपिल शर्मा ने किया स्वागत (वीडियो)

      February 17, 2019
    • पाक ‘रागी’ नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर 

      पाक ‘रागी’ नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर 

      February 16, 2019
    • देशद्रोहियों से भरी पड़ी है फिल्म इंडस्ट्रीज, शांति की बात करने वालों को तमाचा लगाओ

      देशद्रोहियों से भरी पड़ी है फिल्म इंडस्ट्रीज, शांति की बात करने वालों को तमाचा लगाओ

      February 15, 2019
  • instagram
  • twitter
  • pinterest
  • googleplus
  • facebook
© Copyright 2015, All Rights Reserved. | Powered by रिपोर्ट4इंडिया