-पानी के अन्यायपूर्ण बंटवारे को लेकर स्वराज अभियान का विरोध प्रदर्शन।
-जल आवंटन में अन्याय का भंडाफोड़। प्लांट की कुल सप्लाई में 20-30 प्रतिशत की कमी के बीच तिमारपुर, माडल टाउन, आदर्श नगर, वजीरपुर, जंहागीरपुरी जैसे इलाकों की सप्लाई में 55 और 80 प्रतिशत की कमी।
-भाजपानीत हरियाणा और उत्तर प्रदेश सरकारें संवेदनहीन। 1996 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नहीं।
-पानी का संरक्षण फैशन नहीं अनिवार्यता है, लेकिन आज तक इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
पीएम का बड़ी हमला, ‘सत्ता के बिना मछली की तरह छटपटा रही है कांग्रेस, बंगाल में जिसके खिलाफ रहे सत्ता के लिए उससे हाथ मिलाया, उप्र में समाजवादी पार्टी के साथ मिलाया, खुद इतिहास बन गई है कांग्रेस’
जालंघर/रिपोर्ट4इंडिया। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी पंजाब विस चुनाव के मद्देनज़र पंजाब की राजनीतिक राजधानी कही जाने वाली शहर जालंघर में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज खुद इतिहास बन गई है। इस पार्टी की न तो आज कोई नीति-नियती रही है और न ही राजनीति। जिस पार्टी के खिलाफ बंगाल में कांग्रेस 50 साल से विरोध की राजनीति करती रहीं उसी से सत्ता के लिए हाथ मिला लिया। और अब उप्र में सपा के झगड़े में कांग्रेस ने अपनी गर्दन फंसाई है। पीएम ने कहा, कांग्रेस बिना सत्ता के जल बिना मछली के तरह छटपटा रही है। उन्होंने कहा कि जिस पंजाब में बड़ी मुश्किल से शांति आई है वहां अब वोट के लिए बंटवारे की राजनीति की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित कर कहा, पंजाब की धरती वीरो, संतों, गुरुओं, त्याग और बलिदान की धरती है।
यहां का किसान पसीना बहाकर देश का पेट भरता है, यहां का जवान खून बहाकर देश की रक्षा करता है। पंजाब की आन-बान-शान देश का मस्तक ऊंचा करता है। लेकिन सत्ता के लिए उस पंजाब को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। इनका साफ ईशारा पंजाब में बढ़ती नशाखोरी को लेकर विपक्षी पार्टियां खासकर आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब को नशे में डूबा बताकर किए जा रहे प्रचार की ओर था।
पीएम ने कहा कि अकाली दल पंजाब में विकास और अमन, शांति के लिए काम कर रही है। बादल साहब हमेशा यहां के किसानों के लिए चिंतित रहे हैं। हमारी इनसे जब भी बातों हुई किसानों की सुविधाओं को लेकर ही हुई। पीएम ने फसल बीमा से लेकर नीम कोटिंग यूरिया की चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों को लेकर बखान किया।
इससे पूर्व पीएम मोदी के साथ मंच पर बैठे मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कांग्रेस ‘डिवाइड एंड रूल’ की राजनीति करती है। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल का गठबंधन है।
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। घोषमा पत्र में मुख्यत: सड़क संपर्क, वाई-फाई कनेक्टिविटी, सीसीटीवी कैमरे की सुविधा का वायदा किया है।
इसके अलावा घोषणाओं में समाज कल्याण के तहत वृद्धावस्था और विधवा पेंशन में बढ़ोत्तरी, दो माह में गरीबों को चुल्हे के साथ गैस का कनेक्शन, गरीबों को प्रेशर कूकर तथा धान और गेहूं के खरीद मूल्य में इजाफे किए गए हैं।
डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने मेनिफेस्टो में डॉ. हरगोबिंद खुराना स्कॉलरशिप की रकम 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अमृतसर को राज्य के सबसे पड़े पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करने की बात भी कही है।
गौरतलब है कि कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुके हैं।
वित्तमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण जेटली ने जारी किया पार्टी घोषणा पत्र कहा, लोगों के आय बढ़ने से होगा विकास
नई दिल्ली। अकाली दल के साथ विस चुनाव लड़ रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर जांलधर में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इसे पंजाब प्रदेश पार्टी अध्यक्ष विजया सांपला के साथ पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस मौके पर कहा गया कि पंजाब का विकास ही भाजपा का लक्ष्य है। इसके लिए लोगों की आय बढ़ना जरूरी है, जिससे पंजाब आगे बढ़ेगा। इसके लिए पार्टी ने कई तरह की योजनाएं बनाई हैं।
पार्टी मेनिफेस्टो में पंजाब की जनता से कई वादे किए गए हैं। इस मौके पर वित्त मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स चोरी बंद हो जाएगी। भाजपा और अकाली दल मिलकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चुनाव लड़ेंगी।
आदमपुर में आप के रोड शो में उम्मीदवार हंसराज राणा, जसवंत कौर, मधु सिद्धू, हैपी हरिपुर, तरलोचन बधन व अन्य।
आदमपुर, रिपोर्ट4इंडिया
जालंधर, रिपोर्ट4इंडिया
जालंधर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार तरसेम गुजराल की हिन्दी साहित्स के प्रति सेवाओं को देखते हुए हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग (इलाहाबाद) द्वारा उऩ्हें सम्मेलन हाल प्रयाग में पिछले दिनों सम्मनित किया गया। डा. तरसेम गुजराल हिन्दी के चर्चित कवि, कथाकार व चिन्तक हैं। अब तक उनकी चालीस से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और देश की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा उनकी कृतियों को पुरस्कृत किया गया है। पंजाब सरकार के भाषा विभाग का सर्वोच्च शिरोमणि सम्मान उऩ्हें इसी वर्ष प्रदान किया गया। गत वर्ष उत्तर प्रदेश सरकार के सौहार्द पुरस्कार से उऩ्हें सम्मानित किया गया था। यह जानकारी पंजाब लेखक संघ जालंधर के संयोजक प्रो. मोहन सपरा ने उपलब्ध कराई है।
कांग्रेस किसान रैली में शामिल होने को आदमपुर से कांग्रेस के प्रभावी उम्मीदवार सेठ सतपाल मल और पूर्व विधायक कमलजीत लाली की अगुवाई में जत्था रवाना
आदमपुर/रिपोर्ट4इंडिया। होशियारपुर में वीरवार को कांग्रेस की किसान रैली में शामिल होने के लिए आदमपुर से कांग्रेस पार्टी के प्रभावी उम्मीदवार सेठ सतपाल मल और पूर्व विधायक कमलजीत लाली की अगुवाई में एक जत्था रवाना हुआ। जत्था रवाना होने से पहले सेठ सतपाल मल, कमलजीत लाली और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा का जोरदार स्वागत किया गया |
इस मौके पर सेठ सतपाल मल ने कहा कि राज्य की अकाली-भाजपा पार्टी पंजाब, पंजाबियत और किसानों को मिटाने पर पर तुली हुई है लेकिन कांग्रेस पार्टी पंजाब, पंजाबियत और किसानो को बचाने के लिए हर संघर्ष करेगी और पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह सभी वर्गों के हक में खड़ी होती है, उसी तरह किसानों के हक में भी डटकर खड़ी रहेगी| इस मौके पर हरभजनसिंह, महरदीप सिंह, प्रेम सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदा, राकेश अग्रवाल, परमजीत पम्मा, हरपाल सिंह खुर्दपुर, इंदरजीत सिद्धू, तरसेम सिंह, सुखबीर कुक्की, सोनू, सतपाल सत्ता व अन्य लोग उपस्थित थे |
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह ने अवार्ड से नवाजा
दिल्ली/जालंधर, 15 जनवरी। जालंधर दूरदर्शन के उपनिदेशक डॉ. ओम गौरीदत्त शर्मा को मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के लिए जालंधर एन.आर.आई. इंस्टीच्यूशन ने एक समारोह में ‘एक्सीलैंस इन मीडिया’ अवार्ड से सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वी. के. सिंह ने उन्हें अवार्ड से नवाजा।
इस अवसर पर पंजाबी गायक मलकीत सिंह के अलावा कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल, अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता जोसेफ क्रूज तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
अवार्ड ग्रहण करने के बाद जालंधर लौटकर एक प्रैस कांफ्रैंस में डा. ओम गौरीदत्त शर्मा ने कहा कि यह सम्मान डी.डी. पंजाबी चैनल के लिए उनके काम को देखते हुए प्रदान किया गया है। डी.डी. पंजाबी प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छूते हुए बड़ी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बनाता जा रहा है।
सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट में पंजाब कैरियर काउंसलर्स मीट का आयोजन
राज्य भर से करीब 60 कैरियर काउंसलर मीट में हुई उपस्थित
जालंधर। 10वीं-12वीं की पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को सही जानकारी देने की जरूरत है। छात्र अपनी रूचि और परफार्मेंस के आधार पर भिन्न व्यवसायिक (प्रोफेशनल) कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, मीडिया, फैशन-टेक, आई.डी, डिग्री कोर्सेज, लॉ, होटल मैनेजमेंट, एमबीए, बीबीए, बीसीए आदि कोर्स सेलेक्ट कर सकें।
शुक्रवार को युवाओं को दिशा प्रदान करने वाले पूरे पंजाब से करीब 60 कैरियर काउंसलर यहां सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट पहुंचे। इस दौरान पंजाब की डिप्टी कैरियर काऊंसलिंग गाइड श्रुति शुक्ला ने पंजाब कैरियर काऊंसलिंग मीट की अध्यक्षता की। जिला डिप्टी काउंसलर सुरजीत लाल, सेंट सोल्जर ग्रुप के एमडी प्रो. मनहर अरोड़ा, डायरेक्टर डॉ. एसपीएस मटियाना, प्रिंसिपल वीणा दादा, ईआर हरअवतार सिंह ने श्रीमती शुक्ला का स्वागत किया।
इस मौके पर मीट को संबोधन कर श्रुति शुक्ला ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मतलब राज्य के सभी काउंसलर को युवा छात्रों की काऊंसलिंग संबंधी ट्रेनिंग देना है। उन्होंने बताया कि वह छात्रों की काऊंसलिंग कर उनके भविष्य को एक बेहतर दिसा प्रदान कर सकते हैं। अगर युवा छात्रों की ढंग से काऊंसलिंग की जाए तो वे देश के निर्माण में बड़ा योगदान दे सकते हैं।
इस मौके पर उपस्थित काउंसलर्स ने भी जरूरी प्रश्न भी पूछे। इस मौके श्रीमती शुक्ला को सम्मानित भी किया गया।
यहां बीटेक की पढ़ाई कर रही निधि का चयन एनएसएस वालंटियर्जपरेड के लिए हुआ
परेड में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रमाण पत्र से भी होगी सम्मानित
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) की छात्रा निधि नयन का चयन नेशनल रिपब्लिक डे परेड 2016 में भाग लेने के लिए हुआ है। बीटेक (ट्रिपल-ई) की तीसरे वर्ष की इस छात्रा के साथ ही यह लवली यूनिवर्सिटी के लिए भी सम्मान की बात है। निधि दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली रिपब्लिक-डे में शान से शामिल होगी।
भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स ने विभिन्न चयन मापदंडों के आधार पर निधि का चयन कई लाखों एनएसएस वालंटियर्ज के बीच में से किया है। निधि का चयन उसकी सांस्कृतिक गतिविधियों, परेड के लिए प्रतिभा प्रदर्शन तथा अपने राज्य की संस्कृति का बखूबी प्रदर्शन करने के मद्देनजर किया गया है। वह परेड में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रमाण पत्र से भी सम्मानित होगी।
विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक राजपथ पर होने वाली इस भव्य परेड में निधि 26 जनवरी 2016 को भाग लेगी। वह मिल्ट्री, नेवी, एयर फोर्स तथा अन्य पैरामिल्ट्री फोर्सिस के साथ राजपथ पर परेड करते हुए तिरंगे को सलामी देगी। ऐसे महान् अवसर के लिए चयनित होने पर गौरवान्वित महसूस करते निधि ने कहा कि उसने बजाय 2 वर्षों के एक ही वर्ष में एनएसएस सर्विस के 240 घंटे पूरा करने पर मुझे यह अवसर मिला। साथ ही उत्तरी राज्यों के लिए राजस्थान के सीकर जिले में आयोजित किए गए सलेक्शन कैंप में मेरा चयन किया गया। मैंने उच्च शिक्षा के लिए एलपीयू का चयन किया यहां मेरे अध्यापकों ने मेरा मार्गदर्शन बखूबी किया है।
निधि कर्मठ एनएसएस वालंटियर होने के साथ-साथ मणीपुरी, कत्थक डांस, सितार प्लेयर, स्टेट लेवल शॉट पुट एथलीट तथा कबड्डी प्लेयर भी हैं। निधि एलपीयू से स्कॉलरशिप प्राप्त कर रही हैं।
निधि को बधाई देते हुए एलपीयू की प्रो. चांसलर श्रीमति रश्मि मित्तल ने कहा, मुझे खुशी और गर्व है कि एक बार फिर हमारी एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी का चयन राष्ट्रीय समारोह के लिए हुआ है जिसे पूरा संसार लाइव देखता है।