रिपोर्ट4इंडिया

  • होम
  • दिल्ली-NCR
    • एनसीआर
      • गुडगाँव
      • गाज़ियाबाद
      • नोएडा
      • मेरठ
      • फरीदाबाद
  • Gurugram
  • राष्ट्रीय
  • देश-विदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • व्यापार
  • विचार
  • धर्म
  • जीवन-शैली
  • वीडियो
  • फोटो गैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़
  • कश्मीरी छात्रों पर हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तत्परता
  • जितना भी नुकसान हो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं : राजनाथ सिंह
  • हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’
  • नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया
  • रेलवे डिविजनों में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड की होगी तैनाती
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने की पुलवामा हमले की निंदा
  • पाकिस्तान की कार्रवाई महज़ दिखावा, भारत ने खारिज़ किया

Category Archives: मुंबई / Mumbai

  • साढ़े 6 लाख रुपए ले स्टेशन पर भटकता रहा 7 साल का मासूम

    पिता के साथ यात्रा कर रहा बच्चा मुंबई लोकल में भीड़ की वजह से साथ नहीं उतर सका। वह इस बात से भी था अनजान कि उसके बैग में है साढ़े 6 लाख रुपए।

    बच्चे के साथ मुंबई रेलवे पुलिस।mumbai railway police with chield nasir

    रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।  

    मुंबई। मुंबई लोकल ट्रेन अपने समय पर चलने व भीड़ को ढोने दोनों के लिए पहचान रखता है। लोकल की भीड़ ने ट्रेन में सफर कर रहे पिता और उसके सात साल के बच्चे को कुछ पल के लिए जुदा कर दिया। लेकिन पालघर के वैतरना स्टेशन पर 7 साल के मासूम को भटकते देख कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को लेकर जब पूछताछ की और उसके बैग की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए। बैग में साढ़े 6 लाख रुपए से अधिक कैश था।

    बताते हैं कि सात साल का नासिर अपने पिता शबीर फय्याज के साथ बांद्रा स्टेशन से डहाणू रोड जाने वाली लोकल ट्रेन में बैठा था। शब्बीर फय्याज का कैटरिंग का बिजनेस है। शब्बीर ने नासिर की बैग में साढ़े 6 लाख की नकदी रख दी। इसकी जानकारी नासिर को नहीं थी। दोनों को नालासोपार स्टेशन उतरना था परंतु, लोकल ट्रेन में भारी भीड़ के चलते नासिर ट्रेन में ही रह गया जबकि पिता शब्बीर नालासोपारा स्टेशन उतर गए।

    पिता सें बिछड़ा नासिर आगे वैतरना स्टेशन पर उतर गया। स्टेशन पर अकेले बच्चे को भटकते देख तुषार पाटील और मनीष रेकटे नाम के युवक ने रेलवे पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्चे को अपने कब्जे में लिया और उससे पूछताछ की। बच्चे के बैग में 6 लाख 48 हजार 640 रुपये की नकदी मिली। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर बच्चे और रुपए उसके पिता को सौंप दिए।

    tweet
  • राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से हिन्दू हुआ अपमानित

    आरएसएस ने कहा, राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी दुखी करने वाला। सुप्रीम कोर्ट ने मामला टाला ये उनका अधिकार पर टिप्पणी हैरान करने वाला 

    भैयाजी जोशी।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भैयाजी जोशी (ANI)
    रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो/ (एजेंसी इनपुट सहित) /2 नवम्बर 2018।
    मुंबई। राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के नए मुख्य न्यायधीश के रवैये को लेकर देश में समाज व राजनीति दोनों में गरमी है। इस मामले में पहली बार आया औपचारिक रूप से आरएसएस का बयान बेहद महत्वपूर्ण है। यहां तीन दिनों से संघ की चल रही बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए भैयाजी जोशी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा,  अगर जरुरत पड़ी तो हम एक बार फिर 1992 जैसा आंदोलन करेंगे।

    इस मामले पर पूछे जाने पर भैयाजी जोशी ने कहा कि कोर्ट के जरिए भी इसके निर्माण में बहुत देरी हो रही है। 2010 में इलाहाबाद कोर्ट के फैसले के बाद से ही ये मामला सुप्रीम कोर्ट में है। जब मामला 3 सदस्य पीठ के पास पहुंचा, हम चाह रहे थे कि दिवाली से पहले कुछ शुभ समाचार मिलेगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे टाल दिया है, ये उनका अधिकार है।

    उन्होंने कहा कि जब कोर्ट से पूछा गया कि इसके बारे में आप कब बताएंगे, तो उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता अलग है। इस बात से हमें दुख पहुंचा है, सुप्रीम कोर्ट के जवाब से हिन्दू समाज अपमानित महसूस करता है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले को जल्द से जल्द सुनें। हम सुप्रीम कोर्ट के फैसलों की उपेक्षा नहीं है, लेकिन न्यायालय की जिम्मेदारी बनती है कि वे लोगों की भावनाओं का सम्मान करे। अगर कोई विकल्प नहीं बचता है, तो सरकार को इस पर भी विचार करना ही पड़ेगा।

    tweet
  • 35 हजार रुपए के लिए कर दी HDFC के वाइस प्रेसिडेंट की हत्या

    5 सितंबर को कमला मिल्स स्थित अपने एचडीएफसी बैंक ऑफिस से गायब हो गए थे सिद्धार्थ संघवी। 

    sanghavi-hdfc-bank-vic-pres

    मुंबई। एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने सरफराज शेख नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सरफराज ने 35 हजार रुपये के कर्ज उतारने को लूट की वारदात को अंजाम दिया और संघवी की हत्लेया कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

    पुलिस के अनुसार, सरफराज ने इस मामले में बताया कि वह केवल लूट की वारदात को अंजाम देना चाहता था। लेकिन उससे गलती हो गई, जिसकी वजह से संघवी का कत्ल करने के अलावा उसके पास कोई चारा नहीं था।

    उल्लेखनीय है कि 5 सितंबर को सिद्धार्थ संघवी कमला मिल्स में अपने एचडीएफसी बैंक ऑफिस से देर शाम घर के लिए निकले लेकिन पहुंचे नहीं। उनका फोन भी बंद मिला। परेशान होकर उनकी पत्नी ने पहले संघवी के सहयोगियों और दोस्तों से फोन पर पूछताछ की और बाद में पुलिस को सूचना दी। 8 सितंबर को पुलिस ने नवी मुंबई में संघवी की कार लावारिस हालत में पाई गई थी और कार में बहुत सारे खून के धब्बे भी मिले थे।

    tweet
  • HDFC बैंक के उपाध्यक्ष 84 घंटे से लापता, कार में मिले खून के धब्बे

    बुधवार रात साढ़े आठ बजे से मुंबई स्थित अपने ऑफिस से लापता है बैंक के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ किरण सांघवी, नवी मुंबई से कार बरामद, अनहोनी की आशंका 

    hdfc-bank

    रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।

    मुंबई। संदिग्ध परिस्थितियों में एचडीएफसी बैंक के उपाध्यक्ष के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया है। पुलिस के लिए चिंता की बात यह है कि लापता बैंक अधिकारी की कार में खून के धब्बे मिले हैं, जिससे किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। मुंबई पुलिस की मानें तो बैंक के वाइस प्रेसीडेंट सिद्धार्थ किरन सांघवी (39) यहां कमला मिल्स स्थित ऑफिस से बुधवार से ही लापता हैं।

    बताया जाता है कि यहां मालाबार हिल इलाके में अपनी पत्नी और चार वर्षीय बेटे के साथ रह रहे सांघवी बुधवार को रात करीब साढ़े आठ बजे ऑफिस से घर के लिए निकले थे लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचे। सांघवी की कार बृहस्पतिवार को नवी मुंबई में बरामद हुई है। कार की सीट पर खून के धब्बे मिले हैं। आफिस से निकलने के बाद से ही उनका मोबाइल ऑफ है।

    इधर, कार के मिलने के बाद पुलिस ने एनएमजोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में सांघवी के लापता होने की शिकायत दर्ज की है। पुलिस संभावना जता रही है कि यह मामला अपहरण का मामला हो सकता है।

    #Mumbai: Vice-president of HDFC Bank Siddharth Sanghvi has been missing from his Kamala Mills office since 5th September. His car was traced at Kopar Khairane area on 6th September. Police has registered a missing person’s complaint at NM Joshi Marg police station.

    — ANI (@ANI) September 8, 2018

    पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए बरामद कार को एफएसएल के लिए भेज दिया है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस सांघवी की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

    tweet
  • मुंबई : कल्याण डंपिंग ग्राउंड में भयानक आग

    Fire breaks out at Kalyan dumping ground in Thane

    रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।

    मुंबई। मुंबई से सटे कल्याण डंपिंग ग्राउंड में भयानक आग लग गई। आर इतनी तेज है कि वह फैलती ही जा रही है। फायर बिग्रेड की करीब दो दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है। आग के आसपास रहने वाले लोगों को हटाया जा रहा है। आग लगने के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

    tweet
  • मुंबई : रेलवे ब्रिज में फंसा ट्रंक कंटेनर, ट्रेनों की अावाजाही रोकी

    Mumbai-container-truck-acci

    मुंबई। यहां मंगलवार तड़के किंग सर्कल रेलवे ब्रिज के नीचे गुजरने का प्रयास कर रहा एक ट्रंक कंटेनर लोहे के ब्रिज में बुरी तरह से फंस गया। कंटेनर की ऊंचाई ब्रिज से अधिक थी और चालक ने तेज गति से पार करने की कोशिश की। इससे ट्रक तिरछा होकर ब्रिज में बुरी तरह से पंस गया। हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन को बुलाकर फंस ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

    उधर, हादसे की जानकारी के बाद रेलवे ने जांच तक ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया है।

     

    tweet
  • अलविदा …देवी (वीडियो)

    मुंबई। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा अपने अंतिम मुकाम विले पार्ले सेवा संस्थान के श्मशान केंद्र पर पहुंच चुकी है। पंडित-पुरोहित अंतिम संस्कार के रस्मों को निबाहने की कार्यवाही कर रहे हैं। इस दौरान बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरूख खान, सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, गोविंदा, रणधीर कपूर आदि भी श्मशान भूमि पहुंचे।      

    श्रीदेवी को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

    #Sridevi funeral LIVE updates: Procession reaches cremation grounds, police struggles to control crowdhttps://t.co/Bh6CnTeKl2 pic.twitter.com/Iwa4Koaf7v

    — HT Entertainment (@htshowbiz) February 28, 2018

     

    #WATCH Mumbai: Mortal remains of #Sridevi wrapped in tricolour, accorded state honours. pic.twitter.com/jhvC9pjLMp

    — ANI (@ANI) February 28, 2018

    tweet
  • श्रीदेवी का पार्थिव मुंबई पहुंचा, एयरपोर्ट पर फिल्मी हस्तियां मौजूद

    Sridevi-actress-01

    मुबंई। अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर दुबई से आ रहा मंगलवार रात करीब विशेष चार्टर्ड विमान से 9 बजकर 50 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचा। एयरपोर्ट पर परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में फिल्मी हस्तियां भी मौजूद हैं। प्लेन में उनके पति बोनी कपूर भी मौजूद हैं। एयरपोर्ट पर उनके भाई अनिल कपूर भी मौजूद हैं।

    श्रीदेवी के पार्थिव को एयरपोर्ट से उनके घर ग्रीन एकर्स लाया जाएगा। माना जा रहा है कि करीब आधे घंटे में शव उनके घर पहुंच जाएगा। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए हैं और गहमागहमी का माहौल है।

    tweet
  • भारत के लिए रवाना हुआ श्रीदेवी का पार्थिव

    अटकलों, गुंजाइशों का दौर खत्म, दुबई पुलिस व जांच एजेंसियों ने एक्सीडेंटल डेथ करार दिया, रात साढ़े 10 बजे तक मुंबई पहुंचेगा पार्थिव शरीर

    Sree-Devi's-body,-departingदुबई में एंबुलेंस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ श्रीदेवी का पार्थिव।  

    मुंबई। निधन के करीब 64 घंटे बाद अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से भारत के लिए रवाना हुआ। पार्थिव शरीर करीब मंगलवार रात 10 बजे तक मुंबई पहुंच जाएगा। श्रीदेवी के परिजनों ने बयान जारी कर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की जानकारी दी है।

    दी ई जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट से पार्थ‍िव शरीर उनके लोखंडवाला स्थि‍त घर ग्रीन एकड्स ले जाया जाएगा। इसके बाद बुधवार तड़के पार्थ‍िव शरीर को सेलिब्रेशन क्लब ले जाया जाएगा। उनके चाहने वाले सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकेंगे। दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से लेकर साढ़े पांच बजे के बीच विले पार्ले के पवन हंस शमशान गृह में अंतिम संस्कार होगा।

    उल्लेखनीय है कि दुबई में एक होटल में शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे श्रीदेवी की मौत हो गई थी। दुबई में कानूनी कार्रवाई में काफी समय लग गया। इसी बीच मौते पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन, दुबई पुलिस ने मंगलवार दोपहर तक इस मामले में क्लीन चिट दे दी और माना कि मौत में कोई भी आपराधिक एंगल नहीं है।

     

    tweet
  • होली की भीड़ में राहत को चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

    रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।

    नई दिल्ली। होली की भीड़ को देखते हुए रेल मंत्रालय ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। भीड़ को देखते हुए ज्यादातर ट्रेनें उत्तरी रेल जोन में चलाइ जाएंगी, जिससे कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल व उड़ीसा की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो। रेल मंत्रालय ने स्पेशल ट्रेनों के अलावा अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाने का ऐलान किया है।

    इस दौरान सेंट्रल रेल जोन ने नई आठ साप्ता‍ह‍िक ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जो मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बरौनी (बिहार) के बीच चलेंगे। इसके लिए यात्रियों से विशेष शुल्क भी लिया जाएगा।

    स्पेशल ट्रेनें-

    05007/05008 रामनगर-हावड़ा होली स्पेशल

    16 फरवरी से 9 मार्च के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह शाम  6.15 बजे हावड़ा के लिए चलेगी। जबकि हावड़ा से रामनगर के लिए सुबह 8.35 पर चलेगी।

    02597/02598 गोरखपुर-मुंबई होली स्पेशल

    16 जनरल कोचों की यह ट्रेन गोरखपुर से 8.25 सुबह निकलेगी। 17 फरवरी से 10 मार्च के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी। मुंबई से दोपहर बाद 2.20 बजे चलेगी। यह 18 फरवरी से 11 मार्च के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी।

    02071/02072 मुंबई-जम्मू तावी-मुंबई होली स्पेशल

    यह एसी सुपरफास्ट ट्रेन है जो 2 मार्च को मुंबई से सुबह 6.45 पर चलेगी। वापसी जम्मू तावी से मुंबई के लिए 4 मार्च को सुबह 7.25 बजे चलेगी।

    08617/08618 रांची-आनंद विहार होली स्पेशल

    यह ट्रेन रांची से दोपहर 1.55 मिनट पर चलेगी। 11 फरवरी से 10 मार्च के बीच प्रत्येक शन‍िवार को चलेगी। जबकि, आनंद व‍िहार टर्मिनल से 10.50 बजे चलेगी। यह 18 फरवरी से 11 मार्च के बीच वापस लौटेगी।

     05539/05540 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी होली स्पेशल
    8 मार्च से 29 मार्च के बीच चलेगी। यह प्रत्येक गुरुवार को दोपहर बाद 2.20 बजे निकलेगी। वापसी बरौनी से शाम 5.15 बजे चलेगी। यह प्रत्येक मंगलवार को 6 मार्च से 27 मार्च के बीच चलेगी।
    tweet
Page 1 of 1912345»10...Last »

जीवन-शैली

sanjay-sen-taescher
ये है …जिंदगी में जीत का यकीन  
Carbohydrate
आयु लंबी चाहिए तो भोजन में संतुलित रखें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा
buddha-Troubleshooting
दुख अन्तर्मुखी साधना, संदेश वाहक है जीवन निर्माण का
krishna-arjun-02
गीता का अनुशीलन ही कल्याणकारी, सन्मार्ग से ही साँसारिक बंधनों से मुक्ति

खेल

Shooting-competition
IOC की सख्ती के बावजूद पाक खिलाड़ियों को वीज़ा नहीं
saniya -01
सोशल मीडिया पर पुलवामा की प्रतिक्रिया सहन नहीं पाईं सानिया मिर्जा!  
t-20-world-cup
टी-20 वर्ल्डं कप 2020 का ऐलान, भारत का भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से
virat-kohli-rohit-sharma
भारत ने 10 साल बाद वनडे सीरीज किया अपने नाम
virat-dhoni
तीसरे वनडे में भी कीवियों के उखड़े पांव, भारत को 244 रन की चुनौती 

विचार

Opposition-parties-&-Narendra modi
पहले दिन से चल रहा मोदी सरकार विरोधी खेमेबंदी
nature
…चलिए हम सब ‘रुढ़िवादी’ हिंदू बन जाएं
sriram-ravan
जीवन में सफलता को रावण की तीन स्मरणीय बातें
sanjay-sen-taescher
ये है …जिंदगी में जीत का यकीन  
atal-bihari
काश! …अटलजी को डेढ़-दो दशक देश का नेतृत्व कर पाते

उत्तर प्रदेश

mayavati-akhilesh yadav
‘मुलायम डंडा’ के बीच बसपा-सपा में हुआ सीट बंटवारा
mulayam-singh-yadav
सीट बंटवारे पर कठोर हुए मुलायम बोले, खत्म हो जाएगी पार्टी
Rajesh-Yadav-son
शहीद के घर आया ‘सरदार’, गांव भर में खुशी
satpal-singh-minister
शहीद की चिता पर ‘ठहाका’ भारी पड़ा, मंत्री ने मांगी माफी
swaroopanand-sarswatiji
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या कूच टाला

बिहार

nitish-bihar-teacher
नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया
tejswi-banglow-patna
‘लौंडे’ का ‘बंगला’ देख फटी रह गईं आंखें
kirti-aazad-rahul-gandhi
बिहार में ‘आजाद’ होगी कांग्रेस!
modi-nitish-in-barauni
बिहार व पूर्वी भारत में बड़े औद्योगिक हब क्षेत्र बनने की क्षमता
br-patil-pune-police
पाक समर्थन में नारे लगाने वाला रेलवे TC गिरफ्तार

उत्तराखंड

Major-VS-Dhondiyal
शहीद पति के ताबूत चूम बोली वीरांगना …I LOVE YOU (वीडियो)
trivendra-singh-rawat
21वीं सदी के भीमराव हैं पीएम मोदी : त्रिवेंद्र रावत
kedarnath
लव-जेहाद को प्रमोट करता फिल्म ‘केदारनाथ’, उत्तराखंड में बैन
nd-tiwari
93वें जन्मदिन पर ‘अलविदा’ एनडी तिवारी
swami-sanand
गंगा एक्ट बनाने की मांग को लेकर तपस्या कर रहे स्वामी सानंद का निधन

मध्य प्रदेश

vandemataram-gayan
शिवराज की धमकी का असर, ‘वंदेमातरम् पर रोक का फैसला वापस
shivraj-singh-chauhan-night-in-bhopal
‘कॉमन मैन ऑफ मप्र’ के इरादे में जीवटता की झलक ‘सरकार’ को ‘सोने’ नहीं देगी!
kamalnath-congress
बिहार-उप्र के प्रवासियों को लेकर फिर बोले कमलनाथ
kamalnath-next-cm-MP
अब संघ व हिन्दुओं के संगठन को देखेंगे कमलनाथ
kamalnath-congress
मध्य प्रदेश में ‘कमल’ राज, ‘नाथ’ के हाथ कमान

पश्चिम बंगाल

rajeev-kumar-mamta
ममता के करीबी कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला
Attack-on-BJP-workers
वाकई …बंगाल में महंगी पड़ेगी ममता की हरकतें?  
tmc-mp-saumitra-khan-to-join bjp
पश्चिम बंगाल में ममता झटका, टीएमसी सांसद ने BJP का दामन थामा
supreme-court
पश्चिम बंगाल : बीजेपी रथयात्रा मामले में सुप्रीम कोर्ट का ममता सरकार से जवाब
mamta-benergee
पश्चिम बंगाल में ईमामों के गले नहीं उतर रहा दुर्गा पंडालों को अनुदान

वीडियो

ICICI-चंदा कोचर ऋण मामले में CBI की चार शहरों में छापेमारीपीएम मोदी ने समर्थकों के सपोर्ट के लिए ट्वीट किया कमाल का वीडियो...LIVE : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, प्रधानमंत्री का उद्घाटन कार्यक्रमनदी बीच पतीले में तैरती ‘जिंदगी और जानकारी’! (वीडियो)इटली में ईशा अंबानी की सगाई का Videoजन्मदिन पर वाराणसी पहुंचे मोदी स्कूली बच्चों से मुखातिब हुए (वीडियो)गुरुग्राम में ओझल ‘स्मृति’ खंगालने आईं ‘ईरानी’...बरबस निकल आए आंसू (वीडियो)नेशनल हेराल्ड केस में संबित पात्रा ने 'कांग्रेस परिवार' को 'नंगा' किया ...वीडियो देखेंपीएम मोदी और मैक्रों ने मिर्जापुर सोलर प्लांट का उद्घाटन किया (LIVE)बीजेपी मुख्यालय से पीएम मोदी LIVE
Responsive WordPress YouTube Gallery Plugin

फोटो गैलरी

संगम तीरे : विधि-विधान से माघ पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास पूर्णउफ...ये ‘जोश’: आज अटारी की गूंज से पाकिस्तान हिल गया (वीडियो)दुनिया ने देखा भारत का दमखम ...आप भी देखें18000 फुट की ऊंचाई और माइनस 30 डिग्री तापमान में लहराता तिरंगा
Responsive WordPress YouTube Gallery Plugin

  1. Popular Posts

    • केरल मंदिर घटना पर पीएम ने शोक प्रकट की, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी को मौके पर भेजा

      केरल मंदिर घटना पर पीएम ने शोक प्रकट की, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी को मौके पर भेजा

      April 10, 2016
    • ‘नशा मुक्त भारत’ निर्माण को पीएम के समर्थन में आगे आएं युवा :  मनीष यादव

      ‘नशा मुक्त भारत’ निर्माण को पीएम के समर्थन में आगे आएं युवा : मनीष यादव

      January 8, 2016
    • पकड़े गए उत्तराखंड जंगल में ‘आग लगाने वाले’

      May 2, 2016
    • ‘चमत्कारी घोषित करना ‘मदर टेरसा’ के साथ विश्वासघात’

      ‘चमत्कारी घोषित करना ‘मदर टेरसा’ के साथ विश्वासघात’

      December 29, 2015
    • तो क्या …इसाई मूल की सोनिया खुल्लम-खुला हिन्दू विरोध का खेल रहीं थीं खेल?

      तो क्या …इसाई मूल की सोनिया खुल्लम-खुला हिन्दू विरोध का खेल रहीं थीं खेल?

      April 19, 2016
  2. Comments

    • live poker kuala lumpur : I do not even know how I ended up here, but I thought this post was ...

    • keonhacai : I used to be able to find good information from your content. http: ...

    • प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी छात्र की कस्टडी 6 दिसंबर तक : […] प्रद्युम्न हत्याकांड में आरोपी छात्र की कस्टडी 6 दिसंबर त ...

    • आद्या इलाज़ मामले में हरियाणा सरकार का फोर्टिस अस्पताल की जांच के आदेश : […] आद्या इलाज़ मामले में हरियाणा सरकार का फोर्टिस अस्पताल की ...

    • प्रद्युम्न हत्या : खट्टर सरकार की ‘फेस सेविंग’ को सीबीआई का भोंडा प्रयास! : […] प्रद्युम्न हत्या : खट्टर सरकार की ‘फेस सेविंग’ को सीबीआई ...

  3. Recent Posts

    • कश्मीरी छात्रों पर हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तत्परता

      कश्मीरी छात्रों पर हमला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई तत्परता

      February 22, 2019
    • जितना भी नुकसान हो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं : राजनाथ सिंह

      जितना भी नुकसान हो, पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं : राजनाथ सिंह

      February 22, 2019
    • हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      February 22, 2019
    • नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया

      नीतीश कुमार ने धारा 370 हटाने की बात को भी गुनाह बताया

      February 22, 2019
    • रेलवे डिविजनों में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड की होगी तैनाती

      रेलवे डिविजनों में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड की होगी तैनाती

      February 22, 2019
  4. Category Posts

    • हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      हनी सिंह रीमिक्स ‘दिल चोरी’ को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर अवार्ड’

      February 22, 2019
    • जन्मदिन से चंद घंटे पहले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कुमार बड़जात्या का निधन

      जन्मदिन से चंद घंटे पहले प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राज कुमार बड़जात्या का निधन

      February 21, 2019
    • सिद्धू की सीट पर अर्चना, कपिल शर्मा ने किया स्वागत (वीडियो)

      सिद्धू की सीट पर अर्चना, कपिल शर्मा ने किया स्वागत (वीडियो)

      February 17, 2019
    • पाक ‘रागी’ नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर 

      पाक ‘रागी’ नवजोत सिंह सिद्धू ‘द कपिल शर्मा शो’ से बाहर 

      February 16, 2019
    • देशद्रोहियों से भरी पड़ी है फिल्म इंडस्ट्रीज, शांति की बात करने वालों को तमाचा लगाओ

      देशद्रोहियों से भरी पड़ी है फिल्म इंडस्ट्रीज, शांति की बात करने वालों को तमाचा लगाओ

      February 15, 2019
  • instagram
  • twitter
  • pinterest
  • googleplus
  • facebook
© Copyright 2015, All Rights Reserved. | Powered by रिपोर्ट4इंडिया