रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो (एजेंसी इनपुट सहित)।
नई दिल्ली। सीबीआई ने आईसीआईसीआई ऋण मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दिल्ली और मुंबई समेत चार शहरों में छापेमारी की जा रही है। सीबीआई ने आईसीआईसीआई के पूर्व प्रमुख चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को दिए ऋण मामले में मुंबई, औरंगाबाद में वीडियोकॉन ग्रुप के मुख्यालयों पर छापेमारी की है।
चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए लोन को लेकर आरोप लगे थे, जिसके बाद से उन्हें बैंक के प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़ा था। चंदा कोचर पर आरोप है कि उन्होंने वीडियोकॉन ग्रुप को लोन देने में अनियमितता बरती । साथ ही, इस मामले में कुछ लोगों को अवैध तरीके से निजी लाभ भी प्रदान किया गया। इसमें चंदा कोचर के पति दीपक कोचर का नाम प्रमुख रूप से शामिल था।
फिलहाल छापेमारी जारी है और देर शाम तक सीबीआई इस बारे में प्रेस रिलिज जारी कर बताएगी कि इस दौरान क्या-क्या मिला।