लाइफस्टाइल पत्रिका ‘ज़ूम दिल्ली’ के मास्टरपीस अवार्ड में 60 महिलाओं को सम्मानित किया गया
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।
नई दिल्ली। लाइफस्टाइल आधारित समाचार पत्रिका ‘ज़ूम दिल्ली’ द्वारा आयोजित 100 मास्टरपीस अवार्ड्स समारोह में सौ ऐसे लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर काम किए हैं। देवी शक्ति की पूजा नवरात्र के उपलक्ष्य में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 60 महलाओं को सम्मानित किया जाना समारोह के लिए बेहद आकर्षक सम्मानजनक रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन शहनाज़ हुसैन ने की। इस दौरान पद्मभूषण डॉ. उमा शर्मा, उमा वासुदेव, अरुणा वासुदेव, सुषमा सेठ, नासिर अब्दुल्लाह, मिनाक्षी दत्त मौजूद थीं।
इस मौके पर पद्मभूषण डॉ. उमा शर्मा ने कहा की महिलाओं की उपलब्धियां देखकर गर्व का अनुभव होता है, बेहद आत्मिक ख़ुशी होती है। और इन सबके साथ यह देखकर भी की, महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजन होते हैं।
इस मौके पर ज़ूम दिल्ली के प्रधान संपादक व आयोजक किशन तिवारी तथा सपना तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत व आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है और असरदार रूप में महिलाओं की भूमिका समाज के सभी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रही है।