जालंघर/अमृतसर। इत्तफाक देखिए कि पवित्र अमृतसर शहर में दशहरा के मौके पर होने वाले रामलीला में रावण का रोल करने वाले दलबीर सिंह भी शुक्रवार को हुए हादसे में मारे गए। दलबीर सिंह भी रावण दहन समारोह देखने के लिए मौके पर पहुंचे हुए थे और वे तंग मैदान में दहन के दौरान भीड़भाड़ से बच निकलने के लिए रेलवे ट्रैक पर आ गए जहां करीब दो सौ मीटर की लंबाई में ट्रैक पर पहले से हजारों लोग खड़े होकर देख रहे थे।
दलबीर सिंह की मां ने रोते हुए सरकार से अपील की है कि उसकी पत्नी व 8 माह के बच्चे के लिए सरकार कुछ करे ताकि उनका लालन-पालन हो सके। उन्होंने दलबीर की पत्नी के लिए नौकरी की मांग की है।