गाजियाबाद में लॉकडाउन उल्लंघन पर 70 FIR दर्ज

0
1309
गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान पुलिस से बचकर भागने का प्रयास करता बाइक सवार। (पीटीआई फोटो)।

लॉकडाउन को तोड़ सड़क पर निकले 190 लोगों का हुआ चालान। मंगलवार से और सख्ती होगी।

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो/ गाजियाबाद।

दुनिया में तबाही का दूसरा नाम बन चुका कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में लोगों की लापरवाही बड़े खतरे को दावत दे रही है। उत्तर प्रदेश में 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा के बाद गाजियाबाद में सड़कों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है। पुलिस ने जहां 72 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है वहीं, 190 लोगों का चालान किया है।

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी थानों और राजपत्रित अधिकारियों को पूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे। उन्होंने आदेश में कहा था कि यदि कोई भी व्यक्ति आदेश को नहीं मानता तो उस पर नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने 72 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कार व बाइक लेकर सड़क पर निकले 190 वाहन चालकों के चालान किए।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 16 जिलों में 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है जिनमें आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बरेली, आजमगढ़, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, अलीगढ़, गोरखपुर, सहारनपुर और पीलीभीती शामिल है।