स्वतंत्रता दिवस पर औरा अरिनि फाउंडेशन का धव्जारोहण व पौधारोपण

0
85
new delhi . स्वतंत्रता दिवस पर औरा अरिनि फाउंडेशन का जसोला में धव्जारोहण।
स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो के साथ पल-पल की खुशी।

गैर सरकारी संस्था के तत्वावधान में गरीब-वंचित बच्चों व उनके परिजन के साथ मिलकर मनाई खुशियां

रिपोर्ट4इंडिया संवाद/ नई दिल्ली।   

औरा अरिनि फाउंडेशन (एनजीओ) ने स्वतन्त्रता दिवस पर पौधारोपण सत्र का आयोजन किया। इस दौरान सोनिका सिंह के नेतृत्व में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चो व उनके परिजनों और BTW के साथ मिलकर जसोला पार्क में पौधारोपण का कार्य किया गया।

इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सबसे पहले सभी ने मिलकर धव्जारोहण किया और तत्पश्चात आजादी व भारतीय सांस्कृतिक विरासत के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदा की गई। फाउंडेशन की संरक्षिका सोनिका सिंह ने निराश्रित बच्चों के साथ पौधारोपण किया।

…. हमारा तिरंगा प्यारा।

इस दौरान उन्होंने बच्चों में घरेलू व पठन-पाठन के लिए जरूरी सामान वितरित किए और कहा कि नौनिहाल देश के भविष्य हैं। यदि, इन्हें अच्छी शिक्षा और संस्कार दिया जाए तो देश का भविष्य सुरक्षित होगा।

….प्रकृति के संरक्षण की ओर बढ़ते नन्हे कदम … पौधारोपण ।