पाकिस्तान ने माना, जम्मू-कश्मीर भारत का राज्य  

0
1344
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी।

 

रिपोर्ट4इंडिया।

नई दिल्ली। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) बैठक के दौरान पाकिस्तान ने स्वीकार किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का राज्य है। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, जम्मू कश्मीर भारत का राज्य है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही पाकिस्तान कस्मीर को लेकर अपनी बौखलाहट जाहिर करते हुए दुनिया के सामने भारत को घेरने की कोशिश में लगा हुआ हुआ है।

बैठक से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार का उल्लंघन जारी है। उन्होंने कहा, दुनिया के सामने भारत की कोशिश है कि कश्मीर में जीवन फिर से सामान्य हो गया है। लेकिन कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन हो रहा है। भारत अपने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय मीडिया, एनजीओ और सिविल सोसाइटीज को जाने नहीं दे रहा, ताकि वे वहां का हाल देख सकें।’

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में पाकिस्तान ने एकबार फिर कश्मीर का राग अलापा। शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर में मानवाधिकार के उल्लंघन पर ध्यान दे। हम इस पर संयुक्त जांच समिति गठन की मांग करते हैं।