पीएम मोदी की पहल का परिणाम …युद्ध बीच ‘पुतिन-जेलेंस्की मिलन’ की संभावना!

0
235

जी-20 बैठक में युद्धरत रूस-उक्रेन के राष्ट्राध्यक्ष इंडोनेशिया के बाली शहर में मिल सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भी होंगे मौजूद।

रिपोर्ट4इंडिया/ नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का बड़ा परिणाम दुनिया को देखने को मिल सकता है। एससीओ (संघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) में प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्राध्यक्ष पुतिन को आमने-सामने की बातचीत में कहा था यह युग युद्ध का नहीं है। किसी भी मामले का निपटारा आपस में बैठकर ही निकाला जा सकता है और यही एकमात्र रास्ता है। पुतिन ने भी पीएम मोदी के विचार पर सकारात्मक रूख अख्तियार किया।

इधर, खबर थी कि पीएम मोदी ने दो दिन पहले ही फोन पर उक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की थी। बातचीत का ब्यौरा तो सार्वजनिक तौर पर सामने नहीं आया। परंतु, अब जो खबर सामने है, उससे यह प्रतीत होता है कि पीएम मोदी व जेलेंस्की के बीच शांति को लेकर बातचीत हुई है और उसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकता है। जी-20 देशों की बैठक में रूसी राष्ट्रपति पुतिन और उक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की शामिल हो रहे हैं। दोनों के लिए होटल बुक कराने का खबर है। चुकि, इस बैठक पीएम मोदी भी शामिल हो रहे हैं इसलिए प्रबल संभावना है कि युद्धरत दोनों राष्ट्रपति वन-टू-वन मिल सकते हैं। यह भी संभव है कि उसके बाद पीएम मोदी भी दोनों से मिलें।

इसके अलावा, इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। संभावना यह भी है कि राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति पुतिन भी मिल सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि कोविड और जलवायु परिवर्तन के कुप्रभाव से जिस प्रकार दुनिया परेशान है और बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। महंगाई से दुनिया के देश जूझ रहे हैं। इस संकटकाल में रूस-उक्रेन युद्ध और परेशानी पैदा कर रहा है। दुनिया के सामने इस युद्ध को तुरंत बंद करने की बड़ी चुनौती है। प्रधानमंत्री मोदी शुरू से ही युद्ध रोककर बातचीत पर बल दे रहे हैं।