फिल्म एक्टर राज चौहान ‘ग्रांड दशहरा फेस्ट शो’ की तैयारी जोरों पर

0
28
एक्टर व शो प्रमोटर राज चौहान।

“शो की सफलता को लेकर टीम के लोग दिन-रात मेहनत कर रहे। प्रयास है … शो में पार्टिसिपेट (भाग) करने वाले दर्शकों, अतिथियों को बेहतर माहौल मिले, स्वस्थ मनोरंजन व खानपान में कोई कमी न रहे।”     – राज चौहान  

reported by manoj tiwary @report4india/ gurugram.

दुर्गापूजा के मौके पर 23 से 24 अक्टूबर को होने वाली दो दिवसीय ‘राज चौहान ग्रांड दशहरा शो’ की तैयारी जोरों पर है। कार्यक्रम स्थल ओल्ड दिल्ली रोड स्थित राजपूत वाटिका में भव्य स्टेज, दर्शकों के लिए सीटिंग अरंज़ेमेंट तथा अन्य मनोरंजन के चयनित स्थलों पर जरूरी सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा से जुड़े कर्मियों और पार्किंग व्यवस्था में लगे लोंगों से स्वयं राज चौहान मिले और जरूरी निर्देश दिए ताकि आने वाले सम्मानित दर्शकों, अतिथियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

राज चौहान ने बताया कि चुकि दशहरा के मौके पर मिलेनियम सिटी इस प्रकार का पहला शो होने जा रहा है, उस अनुरूप तैयारी भी जरूरी है। उन्होंने बताया, शो की सफलता को लेकर लगे उनकी टीम के लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। हमारा पूरा प्रयास है कि शो में पार्टिसिपेट (भाग) करने वाले दर्शकों, अतिथियों को बेहतर माहौल मिले और उनके मनोरंजन व खानपान में कोई कमी न रहे।