तारक मेहता के ‘गोगी’ समय शाह को जान से मारने की धमकी

0
1372
समय शाह, एक्टर।

पुलिस को दी शिकायत। घर पर आकर धमकाने, गाली-गालौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप

report4india/ Mumbai.

प्रसिद्ध सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोगी का किरदार निभाने वाले एक्टर समय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है। समय शाह ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है।

समय शाह ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उनके साथ गाली-गलौज किया गया है। पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।

समय शाह ने लिखा है कि 27 अक्टूबर को कुछ लोगों ने उनके मुंबई वाले घर में आकर डराया-धमकाया। उन्होंने लिखा, ये आदमी दो दिन पहले मेरी बिल्डिंग में आया था, गाली गलौज करने लगा। मुझे नहीं पता क्यों। उसने मुझे जान से मारने की भी धमकी दी। मैं ये जानकारी इसलिए शेयर कर रहा हूं जिससे मेरे परिवार और फैन्स को सबकुछ पहले से पता रहे।