G-20 @bharat mandpam : समिट अतिथियों का प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत (Live)  

0
27
भारत मंडपम में जी-20 बैठक की अध्यक्षता कर रहे पीएम मोदी।

दिव्य व भव्य भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, सभी वैश्विक संस्थाओं, प्रतिनिधियों का कर रहे स्वागत 

Manoj Kr. Tiwary @report4india/ new delhi.

प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम (दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर) में भगवान शिव के आनंद नृत्य और खुशहाली से ओतप्रोत ‘नटराज’ की बृहद प्रतिमा के सामने आयोजित जी-20 समिट के लिए नई दिल्ली पहुंचे वैश्विक नेताओं, संस्थाओं के अध्यक्षों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य स्वागत किया। दो दिनों (9-10 सितम्बर) के लिए आयोजित इस शिखर सम्मेलन में खासकर कोरोना आपदा के बाद वर्तमान दुनिया की आर्थिक स्थिति पर मंथन होगा। इस दौरान बदलती दुनिया के हालात, भविष्य की संभावनाओं और वर्तमान परिस्थितियों से उबरने को लेकर नीतिगत तौर पर ठोस चर्चा होगी।

सबसे पहले एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के अध्यक्ष मासत्सुगु असकावा, वित्तीय स्थिरता बोर्ड के अध्यक्ष, आईएमएफ के प्रेसिडेंट, डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) के अध्यक्ष, आर्थिक सहयोग व विकास संगठन के अध्यक्ष, विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के अध्यक्ष

इधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 शिखर बैठक में आए सभी नेताओं का स्वागत ‘भारत मंडपम’ में लगाये गये कोणार्क सूर्य मंदिर के रथ के पहिए के चित्र के सामने किया। 24 तीली के कोणार्क रथ पहिया भारत के राष्ट्रीय ध्वज में भी है। यह प्राचीन भारत के ज्ञान, उन्नत सभ्यता और वास्तुशिल्प का प्रतीक है। साथ ही, यह ये प्रगति और परिवर्तन का प्रतीक भी है। पीएम मोदी ने सभी नेताओं से इसी चित्र के सामने सभी का स्वागत किया।

भारत ने इस समिट में विकासशील देशों के प्रतिनिधित्व का भी खुलकर समर्थन किया है। भारत के प्रयास से ही दक्षिण अफ्रीका के देशों को इस समिट के लिए बुलाया गया है ताकि उनकी आर्थिक अवस्था के बारे में दुनिया के समर्थ व शक्तिशाली देशों के बीच चर्चा हो और उन्हें उचित प्रतिनिधित्व दिया जाय। प्रधानमंत्री मोदी की कोशिश है कि वे बदलती आर्थिक व्यवस्था में विकासशीस व विकसित देशों के बीच लिंक बन सकें।