PM चुने जाने पर बोले ऋषि सुनक, …चुनौतियों से निपटने को दिन-रात काम करेंगे

0
225
पीएम चुने जाने के बाद साथी संसद सदस्यों के साथ ऋषि सुनक।

– ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद अपने संबोधन में  ऋषि सुनक ने कहा, मिलकर काम करेंगे। अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना मुख्य चुनौती
– पांच बार सांसद रह चुके हैं 42 वर्षीय ऋषि सुनक

International Desk/ report4india/ New Delhi.

भारतीय मूल के ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के सांसद ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम चुने जाने के बाद अपने पहले संबोधन में ऋषि सुनक ने कई मुद्दों पर बात की। सबसे पहले उन्होंने सभी सांसदों को आभार जताया और कहा कि वे मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने ब्रिटने की वर्तमान चुनौतियों पर बेबाकी से अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना मुख्य चुनौती है। उन्होंने कहा, ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका हल नहीं है। वे दिन-रात काम कर अपने लोगों की बेहतरी के लिए सबकुछ करेंगे।