अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद फहद बिन महमूद अल सईद, जर्मन चांसलर ओलाफ. स्कोल्ज़ दिल्ली पहुंचे।
M. K. Tiwary/ report4india/ new delhi.
भारत में आयोजित हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन सदस्य देशों और नामित सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों, प्रतिनिधियों के राजधानी दिल्ली में आना शुरू हो गया है। इस शिखर सम्मेलन में इस बार दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार जी20 शिखर सम्मेलन में 40 से अधिक देशों और उन देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का आयोजन देश की राजधानी नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इस सम्मेलन में दिल्ली में आने वाले कई नेता है जो विश्त स्तर पर बेहद मजबूत है।
भारत व अमेरिका के बीच प्रधानमंत्री आवास सात, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी प्रसिडेंट जो बाइडेन का स्वागत किया और कहा कि हमारी मुलाकात बहुत सार्थक रही। हम कई विषयों पर चर्चा करने में सक्षम हुए जो भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। हमारे देशों के बीच की दोस्ती वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने में एक महान भूमिका निभाती रहेगी।
बैठक में अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन, विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भी मौजूद थे, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल थे।
इससे पहले जी-20 बैठक को लेकर पीएम मोदी ने कहा था कि ‘मैं कई नेताओं और प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों के साथ मित्रता और सहयोग के संबंधों को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वार्ता करूंगा। उन्होंने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि नई दिल्ली शिखर सम्मेलन मानव-केंद्रित और समावेशी विकास में नया मार्ग प्रशस्त करेगा। मैं अगले दो दिन में वैश्विक नेताओं के साथ सकारात्मक बातचीत को लेकर आशान्वित हूं।
पीएम मोदी शनिवार को ब्रिटेन, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों के अलावा जी20 के सत्रों में शामिल होंगे। रविवार को वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ दोपहर के भोजन पर बैठक करेंगे।