प्रधानमंत्री मोदी के 73वां जन्मदिन पर पूरे शहर में कार्यक्रमों का आयोजन, रक्तदान शिविर लगाया।
सामान्यजनों, सामाजिक संगठनों, रेजिडेंट वेलफेयर संगठनों व राजनीति से जुड़े लोगों ने अस्पतालों, गरीब व वंचितजनों के बीच जाकर जन्मदिन की खुशियां बांटी, मिठाइयां-फलों का वितरण
gurugram/report4india.
देश के प्रधानमंत्री और वर्तमान विश्व के सबसे लोकप्रिय-चर्चित नेता नरेंद्र मोदी के जनम्दिन पर शहर व पूरे जिले में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के लोगों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों व बीजेपी कार्यकर्ताओं आदि ने प्रदानमंत्री मोदी के चित्र (फोटो) के सामने केक काटा, खुशियां मनाई और उनके दीर्घायू होने की कामना की। पीएम मोदी का यह पहले जन्मदिन का अवसर है जब उनकी माताजी हीराबेन आज दुनिया में नहीं हैं। लोगों ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके प्रति अपनी भावनाओं का प्रकटीकरण कर उनकी माताजी के याद में उनके साथ स्वयं को भी सम्मिलित करने का प्रयास किया है।
राजेंद्रपार्क में पार्षद योगेंद्र सारवान के तत्वावधान में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान केक काटकर उन्हें यशस्वी, दीर्घायू होने की कामना की गई। सभी ने कहा, पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व के वंचित-शोषित, उत्पीड़ित लोगों की आवाज पीएम मोदी हैं। मौके पर राजेश पटेल, जसवंत सेखावत, गगन कुमार, शुभम् कुमार, राहुल राज ,जितेंद्र सिंह राजेश पटेल, संजय सिंह, श्याम लाल आदि मौजूद थे।
विधायक सुधीर सिंगला ने पीएम मोदी के जन्मदिन की सेवा कार्यों के तहत रक्तदान शिविर से शुरुआत करते हुए चक्करपुर, कन्हैयी गांव, वजीराबाद, सुशांत लोक, सिलोखरा गांव में पौधारोपण व भोजन वितरण किया गया। प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। कार्यक्रम सर्वप्रिय त्यागी, महेश सरपंच, कृष्ण नंबरदार, करमवीर यादव, अंकुर गुलाटी, दीपक शर्मा, अशोक डबास, पार्षद मनीष वजीराबाद, सुनील नंबरदार, धर्मवीर बागोरिया आदि मौजूद थे।
