शिव चर्चा समारोह में डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन ने बच्चों में सनातन-संस्कृति व धर्म के प्रति रूचि पैदा करने, पढ़ाई में मन लगाने और स्वच्छता व साफ-सफाई का जीवन में महत्व की जानकारी दी गई
report4india/ gurugram.
यहां बसई तालाब स्थित ग्राउंड में आयोजित सिव चर्चा समारोह में उपस्थित बच्चों को सनातन धर्म-संस्कृति को लेकर रूचि पैदा करने तथा शिक्षा व स्वच्छता का जीवन में महत्व संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि शहरी वातावरण व एकल परिवार में बच्चों को सनातन धर्म व संस्कृति के प्रति जानकारी देना जरूरी है। ऐसा होने से उनके अंदर जीवन-मूल्यों की अहमियत और सद्भाव की सीख मिलती है। इसके साथ ही, जीवन में पढ़ाई का महत्व के साथ ही साफ-सफाई के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किया। बच्चों का मन कोमल व साफ होता है।
बचपन में जो आदतें बच्चों में पैदा होतीं हैं या सीख दी जाती है, वह छाप जीवन भर रहती है। बच्चों में पढ़ाई व सफाई के प्रति लगाव पैदा हो तो वे इससे घबराते नहीं है। बदलते मौसम में साफ-सफाई पर ध्यान देना आवश्यक है। खासकर, ठंड के मौसम में जहां दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायू प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ जाता है, वहां अपने आसपास साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा बच्चों को बताया गया कि वे इस मौसम में बाहर निकलें तो मॉस्क जरूर पहनें ताकि प्रदूषित हवा के कुप्रभाव से बचा जा सके।
इस दौरान समाजसेवी व धार्मिक व्यक्ति छोटे लाल, शिवानी, राहुल, धर्मेंद्र, पल्लवी, भूमि कुमारी आदि ने समारोह के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।