कंचक पूजन से मंगलकामना के साथ नवरात्र व्रत का उद्यापन

0
28
कंचक पूजन से पहले कन्याओं के पांव पखारते व्रतधारी।

व्रतधारियों सहित परिवारजनों ने कन्या पूजन के साथ उन्हें गिफ्ट, फल-प्रसाद आदि देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। धन्य-धान्य व सर्वत्र शांति की कामना की

report & edited by Manoj @report4india/ gurugram.

गुरुग्राम। नौ दिनों का नवरात्रि पर्व व्रतधारियों ने आज नवमी तिथि को हवन व कन्या पूजन के साथ की व्रत का उद्यापन (समापन) किया। सुबह से ही घर-घर में साफ-सफाई व स्नान आदि के साथ प्रसाद आदि तैयार कर नवमी को माता के सामने हवन-पूजन कार्यक्रम चला। उसके बाद कन्या जिमाने (कंचक पूजन) के लिए आसपास के धरों में कन्याओं को निमंत्रण दिया गया और सम्मान पांव पखारकर उन्हें आसन पर बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया। फिर व्रतधारुयों ने अपने परिजनों समेत कन्याओं को गिफ्ट देकर उनका आशीर्वाद लिया।

गुरुग्राम के राजेंद्रपार्क में घर में नवमी के दिन कंचकों को प्रसाद ग्रहण कराया।

जगह-जगह कन्याओं को अपने घर में बुलाने को लोग अपने आसपास व मोहल्लों में घूमते रहे। व्रतधारियों की तमन्ना थी कि वे जल्दी से कन्या पूजन कर नवरात्रि व्रत का तय समयावधि में समापन कर सकें। बहुत से लोगों को ऑफिस भी जाना था, इसलिए भी वे चाहते थे कि कंचक पूजन समय से संपन्न कर लें। नन्ही-मुन्नी बेटियां (कन्याएं) खूबसूरत वस्त्र में और मनोभावक लग रहीं थीं।

नवमी को शहर के विभिन्न मंदिरों में भी सुबह से भीड़भाड़ थी। मंदिरों के बाहर भंडारे भी लगाये गये थे। कई लोगों ने मंदिर प्रांगण में कंचक पूजन किया। राजेंद्रापार्क निवासी समाजसेवी राजेश पटेल अपनी धर्मपत्नी रूपा पटेल बच्चों समेत कन्याओं का पहले पैर पखारे और फिर उन्हें टीका लगा आसन पर बैठाकर प्रेम-पूर्वक प्रसाद ग्रहण कराए और गिफ्ट व दक्षिणा देकर विदा किये।