कोरोना का एक नया वैरिएंट जो पहले से 15 गुणा ज्यादा खतरनाक

0
856
corona-Virus

इस नये वैरिएंट से तीन-चार दिनों के भीतर ही मरीज की हालत हो जाती है खराब, वैज्ञानिक चिंतित 

report4india Bureau/ New Delhi.

कोरोना वायरस का देश में एक नया वैरियंट सामने आया है जो पहले के मुकाबले 15 गुणा ज्यादा संक्रामक व खतरनाक है। इस वैरिएंट से लोग चार दिन में ही बीमार हो रहे हैं। इसका नाम एपी स्ट्रेन (AP Strain) है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में N440K कहा जा रहा है।

कोरोना वायरस के इस वैरिएंट की खोज की सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड म़लिक्यूलर बॉयोलॉजी (CCMB) के वैज्ञानिकों ने की है। यह वैरियंट सबसे पहले आंध्र प्रदेश के कुरनूल में खोजा गया है। यह वैरिएंट B1.617 और B1.618 से भी ज्यादा खतरनाक है।