Haryana : सीएम खट्टर ने करनाल से ‘पल्स-पोलियो’ अभियान शुरू किया 

0
746
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में नवजात को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की।

जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने का अभियान शुरू। 12 जिलों में 30 सितम्बर तक चलेगा कार्यक्रम

report4india/ Karnal.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल में ‘पल्स पोलियो अभियान’ अभियान की शुरुआत की। सीएम ने एक मौके पर नवजात बच्ची को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री के कहा कि राज्य में पोलियों के उन्मूलन की किसी भी आशंका को निर्मूल करने के लिए और पोलियो को लेकर जागरुकता फैलाने को लेकर पांच दिनों का अभियान चलाया गया है।

अभियान के तहत राज्य के 12 जिलों में 0 से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को पोलिया ड्रॉप पिलाए जाएंगे। योजना के तहत 30 सितंबर तक 2 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का है।