ऑक्सीजन पर मरीजों की निर्भरता होगी कम, आपातकाल में दवा के प्रयोग को मिली मंजूरी
report4india Bureau/ New Delhi.
कोरोना संक्रमण को डंस झेल रहे देश को इस मुश्किल से बाहर निकलने में हमने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। डीआरडीओ ने डॉ. रेड्डी के साथ मिलकर एक नई दवा विकसित की जो, कोरोना के मरीजों को इस वायरस से लड़ने में भारी मदद करेगी। नई दवा टू-डीजी को इमरजेंसी में इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई है। इस दवा ने क्लीनिकल ट्रायल में बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है।
इस दवा के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना के ऐसे मरीज जो ऑक्सीजन के लिए लड़ रहे हैं, उन्हें राहत देगी। इस दवा के लेने से मरीज का ऑक्सीजन पर निर्भरता कम हो जाएगी। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इस दवा को लेना बेहद आसान है। इसे पानी में घोलकर पी सकते हैं। इसका पूरा नाम 2-deoxy-d-glucose है।