आखिरकार ईडी के हत्थे चढ़ ही गये डीके शिवकुमार

0
1883
नई दिल्ली में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक के बड़े कांग्रेस नेता को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर ही लिया। गिरफ्तारी के बाद समर्थकों का हंगामा, की तोड़फोड

Report4india National Bureau.

नई दिल्ली। हाईकोर्ट से झटका और प्रवर्तन निदेशालय के लंबी पूछताछ के बाद कर्नाटक के बड़े कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है। ईडी के अनुसार डीके शिवकुमार पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे और न ही निदेशालय के सवालों के जवाब दे रहे थे। उधर, गिरफ्तारी पर डीके शिवकुमार के समर्थकों ने राजधानी दिल्ली और कर्नाटक में हंगामा व तोड़फोड़ किया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के ऐलान के बाद ईडी अधिकारियों ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका मेडिकल कराया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, गिरफ्तारी के बाद डीके शिवकुमार के समर्थक बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गये जहां गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद हंगामा किया। कई समर्थक गिरफ्तारी पर रो रहे थे।