अयोध्या केस के जज एस. अब्दुल नज़ीर के परिवार पर खतरे के मद्देनज़र जेड श्रेणी सुरक्षा

0
1423
जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर

खुफिया एजेंसियों की सूचना पर गृह मंत्रालय ने दिया सुरक्षा कवर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तरफ से खतरे की आशंका 

report4india bureau/ New Delhi.

अयोध्या केस के फैसले में सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठ में शामिल जज न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर के परिवार को खतरे की बाबत उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। गृह मंत्रालय के अनुसार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की तरफ से खतरे को देखते हुए जेड श्रेणी की सुरक्षा कवर दिया गया है।

गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया है कि खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद  पीएफआई के तरफ से फैसले से जुड़े जज एस अब्दुल नज़ीर और उनके परिजनों पर खतरे की आशंका के मद्देनज़र  सुरक्षा प्रदान किया गया है।