बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के प्रोफेसर एसके चौबे कथित तौर पर कुछ छात्राओं पर भद्दी टिप्पणियां करने के मामले में निलंबित किए गए थे।
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।
वाराणसी। बीएचयू (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) के निलंबित प्रोफेसर एसके चौबे के बहाल करने की कथित सूचना पर छात्राओं ने विरोध किया। प्रोफेसर पर शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्राओं पर भद्दी व अशोभनीय टिप्पणियां करने का आरोप है। मामले में उन्हें निलंबित किया गया है।
प्रोफेसर चौबे की दोबारा से बहाली की सूचना पर छात्राओं बीएचयू सिंह द्वार पर प्रदर्शन किया और उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर शिनवार रात से धरना शुरू कर दिया है। हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि प्रोफेसर अभी प्रतिबंधित हैं और जिम्मेदारी का कोई पद नहीं संभाल सकते हैं।
बीएचयू रजिस्ट्रार नीरज त्रिपाठी ने इस संबंध में कहा कि, “संबंधित प्रोफेसर पहले निलंबित थे और अब उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया है। मामला फिर से निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय एकेडमिक कौंसिल में जाएगा।”
बताया जाता है कि पूणे में शैक्षिक यात्रा के दौरान प्रोफेसर ने छात्राओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।