महामारी का दर्शन : डीटीसी में भर-भर कर गाजियाबाद बॉर्डर पर छोड़े गए कामगार

0
1173
दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हजारों की संख्या में श्रमिक अपने गृह प्रदेश को निकल रहे।

हजारों की संख्या में उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में पैदल जाने वाले श्रमिकों, कामगारों को गाजीपुर-गाजियाबाद बॉर्डर पहुंचे। लाचार पुलिस ने आगे जाने दिया।

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो/ नई दिल्ली।

वैश्विक महामारी कोरोना को भारत में क्मयुनिटी स्तर पर फैसले से रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे हालात हैं। दूसरी तरफ दिल्ली में रहने वाले श्रमिक-कामगार उत्तर-प्रदेश के विबिन्न शहरों में जाने के लिए हजारों की संख्या में पैदल निकल पड़े। इन श्रमिकों को दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से डीटीसी बसों में भरकर लाया गया और उन्हें गाजियाबाद बॉर्डर पर छोड़ दिया गया।

शुरू में दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया परंतु हजारों मजदूरों के दबाव में उन्हें पीचे हटना पड़ा।

दिल्ली से हजारों की तादाद में पैदल ही अपने गृह राज्य को लौट रहे श्रमिकों-कामगारों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं।