अयोध्या केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीएम मोदी का देश को संबोधन
report4india Bureau/ New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पर फैसला आने के बाद देश को संबोधित कर कहा कि आज के दिन का संदेश जोड़ने का, जुड़ने का और मिलकर आगे बढ़ने का है। उन्होंने कहा, इस विषय को लेकर किसी के भी मन में कोई भी दुविधा या कटूता रही हो उसे आज तिलांजलि देने का दिन है। उन्होंने कहा, हम एक महान परंपरा के वासी है। सर्वोच्च न्यायलय का फैसला एक नया सवेरा लेकर आया है।
उन्होंने कहा, इस फैसला के बाद हमें यह संकल्प लेना होगा कि नई पीढ़ी एक नया सपना देख रही है जिसे हमें मिलकर पूरा करना है। हमे विश्वास के साथ यह देखना है कि विकास यात्रा में कोई पीछे न छूट जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हम देश के नागरिकों के उपर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है। हमे भविष्य के लिए काम करना है, हमारा लक्ष्य और भी है हम मिलकर काम करेंगे।