दीपावली पर कारगिल पहुंचे पीएम मोदी सैनिकों के साथ।
कारगिल में पीएम मोदी।
दिवाली के मौके पर पीएम मोदी कारगिल पहुंच जवानों के साथ त्यौहार की खुशी मनाई। संबोधन में कहा, सीमा पर वीर सैनिकों के कारण देशवासी चैन की नींद से सोते हैं। सीमा पर सैनिकों को सुविधाएं बढ़े, उन्हें अत्याधुनिक स्वदेशी हथियार व जरुरत के साजो-सामान मिले, इसके लिए देश आर्थिक तौर समृद्धि हो, इसका काम हो रहा है। देश लगातार समृद्धि की तरफ बढ़ रहा है।
report4india/new delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर एकबार फिर देश के जवानों के बीच खुशी मनाने कारगिल पहुंचे। बीते रविवार को ही वे अयोध्या में रामलला के दर्शन करने और सर्वथा सत्य की जीत के सिंबल भगवान राम की नगरी में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जवान भी अचानक अपने बीच प्रधानमंत्री मोदी को पाकर खुशी से फूले नहीं समाये। इस दौरान पीएम मोदी ने सैनिकों सहित देशवासियों को संबोधित किया।
#WATCH | "Our Army in Kargil crushed the fountainhead of terror & people, till date, remember the Diwali of victory the country celebrated," says Prime Minister Narendra Modi, in an interaction with the members of the Armed Forces in Kargil
पीएम मोदी ने कारगिल की वादियों से देश को संबोधित कर कहा, दिवाली आतंक के अंत का उत्सव है। उन्होंने जवानों को संबोधित कर कहा कि, महान देश भारत की परंपरा रही है कि जबतक संभव हो युद्ध को टाला जाय। हमारा इतिहास, हमारी सभ्यता युद्ध को सर्वथा अंतिम विकल्प के रूप में लेती है। रामायण-महाभारत इसके उदाहरण हैं। परंतु, बिना शक्ति के शांति की स्थापना भी संभव नहीं है। दुनिया को हमारा संदेश यहीं है कि अंत तक युद्ध टालने का प्रयास किया जाए।
पीएम मोदी ने कहा, सीमा पर जवान देश की रक्षा को तो देश में स्टार्टअप को आगे बढ़ाने वाले युवा देश की समृद्धि को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। लोकल फॉर वोकल का नारा चल रहा है। हमारी सेनाओं ने भी इसमें आगे बढ़कर प्रयास किये हैं। सेनाओं ने विभिन्न प्रकार के 400 हथियारों व सामनों को विदेशों की जगह स्वदेशी खरीदने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा, देश पिछले सात-आठों सालों में आर्थिक गति को तेजी से आगे बढ़ाया है और इस काल में हम दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था से 5वीं ऑर्थिक ताकत बन गये हैं। देश में आतंक, नक्सल और अतिवादी गतिविधियों में लगी शक्तियों को कूचलने का काम किया है।