सरकार के जारी नए नक्शे में ऐसा है जम्मू-कश्मीर व लद्दाख

0
1763

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति के बाद बने दोनों केंद्रशासित प्रदेशों का नया नक्शा जारी किया है। नक्शे में लद्दाख विशाल प्रदेश दिखाई देता है।

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली। भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से दारा 370 की समाप्ति और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद देश का नया नक्शा जारी किया है। इस नक्शे में साफतौर पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग प्रदेश के रूप में विभाजित किया गया है। इसके साथ ही सरकार ने देश का नया नक्शा जारी किया है।

जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में 31 अक्टूबर को नये संघ राज्य क्षेत्र के रूप में पुनर्गठित हो गया है। नए लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश में कारगिल व लेह दो जिले हैं।

1947 में जम्मू-कश्मीर में 14 जिले जम्मू, कठुआ, उधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास और ट्राइबल टेरिटॉरी में विभक्त था। फिलहाल, मीर, मुजफ्फराबाद, गिलगित, गिलगित वजारत, चिल्हास और ट्राइबल टेरिटॉरी पीओके में है।