स्व. कमलेश तिवारी के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी

0
1767
स्व. कमलेश तिवारी और सीसीटीवी फुटेज से मिले हत्यारोपियों की तस्वीरें।

कमलेश तिवारी की घर में घुसकर दर्दनाक हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सहित देश में कइ स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की घर में घुसकर दर्दनाक हत्या के बाद उत्तर प्रदेश सहित देश में कइ प्रकार के प्रश्न उठ खड़े हुए हैं। पीड़ित परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ के घर आकर मिले बगैर कमलेश तिवारी के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। उप्र की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के समर्थकों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी रखा है।

उधर, कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने सीधे सीएम आदित्यानाथ और उप्र सरकार को इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ठहराया है। महाराष्ट्र पर अपने दौरे पर गए सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वे प्रदेश लौटते ही पीड़ित परिजनों से मिलेंगे।

उल्लेखनीय है कि 18 अक्टूबर को उप्र की राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी के कार्यालय में मिलने के लिए भगवा रंग का कुर्कता पहनकर आए दो कट्टरपंथी मुसलमानों ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी।