लखीमपुरखीरी में भारी बवाल, दो किसानों सहित तीन की मौत, आगजनी

0
672
लखीमपुर खीरी में बवाल, आगजनी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने पहुंचे भाजपा नेताओं के विरोध के दौरान किसानों के साथ भिड़ंत 

report4india/ New Delhi.
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिनकुनिया में उग्र किसानों भाजपा नेताओं के बीच बवाल हिंसक हो गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने पहुंचे भाजपा नेताओं के विरोध के दौरान किसानों के साथ भिड़ंत हुई। उग्र किसानों के बीच से निकलने के प्रयास में कई किसान वाहन की चपेट में आ गये। बताया जाता है कि इस घटना में दो किसानों और कार के ड्राइवर की मौत की सूचना है। कुछ अन्य  के घायल होने की खबर है।
क्षेत्र में एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रासद मौर्य पहुंचने वाले थे। मौके पर बीजेपी प्रदेश के कई नेता भी मौजूद थे। इसी दौरान किसान बीजेपी नेताओं को घेरने पहुंच गये। इस दौरान उग्र किसानों ने  भाजपा नेता के बेटे की गाड़ी को घेर लिया। तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई। किसानों की मौत व आगजनी के बाद मौके पर तनाव के हालात हैं। आसपास के जिलों से सुरक्षाबलों को मौके पर बुलाया गया है। उधर, घटना के मद्देनजर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम बीच रोक दिया गया। मौके पर डीएम-एसपी सहित भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया है। एडीजी लॉ-आर्डर को भी मौके पर भेजा गया है।