Lata Mangeshkar: जन्म-जयंती पर सम्मान, अयोध्या में मंगेशकर चौक का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

0
420

श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या जहां भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है, पावन शहर का व्यापक विकास हो रहा है. वहां एक चौक का नामकरण स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में किया जा रहा है।

report4india/ ayaodhyay.

अयोध्या में स्वर साम्राज्ञी लताजी मंगशकर चौक पर स्थापित 14 टन का वीणा।

स्वर साम्राज्ञी, भारत रत्न लता मंगेशकर के जन्म जयंती पर पावन नगरी अयोध्या में एक चौक का नामकरण उनके याद में किया जा रहा है। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान चौक पर स्व. मंगेशकर की प्रतिमा के अलावा एक 14 टन वजनी वीणा लगाई गई है। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से संपन्न हो रहा है।