Lata…Aawaz hi pahchal : स्वर कोकिला लता मंगेशकर नहीं रहीं, ब्रीच कैडी अस्पताल में लीं आखिरी सांस

0
409

हालांकि, शुक्रवार को उनकी तबियत बिगड़ने की खबर थी परंतु, शनिवार को उनकी बहन आशा भोंसले ने कहा कि अब दीदी की तबीयत में सुधार है।

report4india/mumbai.

विश्व विख्यात गायिका व स्वर कोकिला दीदी के नाम से प्रसिद्ध लता मंगेशकर का रविवार को ब्रीच कैंडी अस्पताल में 93 साल की उम्र में निधन हो गया। वे करीब एक माह से अस्पताल में भर्ती थी। हालांकि, शुक्रवार को उनकी तबियत बिगड़ने की खबर थी परंतु, शनिवार को उनकी बहन आशा भोंसले ने कहा कि अब दीदी की तबीयत में सुधार है। परंतु, रविवार सुबह अचनाक निधन की खबर आ गयी। उन्हें कोडिव पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

निधन को लेकर ब्रीच कैंडी अस्पताल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मल्टी ऑर्गन फेल्योर के चलते रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट में उनका निधन हो गया।