विश्व नदी दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने नदियों को मां स्वरूप में व्याख्यायित करते हुए नदियों के निर्मल बनाए रखने का संदेश दिया
report4india/ New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितम्बर 2021 के अंतिम रविवार को अपनी मासिक कार्यक्रम मन की बात में नदियों के निर्मल बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने विश्व नदी दिवस को भारत व दुनिया को बधाई दी। स्वच्छता को पीढ़ी दर पीढ़ी निरंतर चलने वाला कार्यक्रम बताया और कहा कि यह कोई एक सरकार या दो सरकार का कार्यक्रम नहीं है। पीढ़ी दर पीढ़ी जब स्वच्छता का कार्यक्रम चलता है तो हमारे समाज जीवन में स्वच्छता एक आदत के रूप में पनपती है। उन्होंने आर्थिक स्वच्छता पर भी अपनी बात रखी।