मंत्री पद के लिए गठबंधन के अन्य किसी नेता ने नहीं ली शपथ। मनोहर लाल हरियाणा में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले दूसरे और गैर जाट समुदाय के पहले नेता बने
रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।
चंडीगढ़। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चुनाव संपन्न होने के तीन दिन बाद दिवाली के शुभ मौके पर दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ गठबंधन के नेता जेजपी अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लिया। मनोहर लाल हरियाणा में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले दूसरे और गैर जाट समुदाय के पहले नेता हैं।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर किसी अन्य मंत्री को शपथ नहीं ली। शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व हरियाणा के पूर्व सीम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई दिग्गज मौजूद थे।
समारोह में हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया के साथ ही दुष्यंत चौटाला के पिता डॉ. अजय चौटाला, मां नैना चौटाला, छोटे भाई दिग्विजय चौटाला, अनूप धानक, दविंदर बबली, रणजीत चौटाला, संदीप सिंह, अमरजीत जुलाना आदि मौजूद थे।