बड़ी संख्या में लोग जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं, ढोल-नगाड़ों के साथ और हाथ में राष्ट्रीय ध्वजव बीजेपी का झंडा लिये हुए घंटों खड़े रहे।
प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी एयरपोर्ट पहुंचे।
report4india/ New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पांच दिवसीय अमेरिकी यात्रा के बाद रविवार दोपहर पालम एयरपोर्ट पहुंच गये। प्रधानमंत्री का यह दौरा बेहद सफल रहा। उन्होंने इस दौरान जहां क्वाड की शिखर बैठक में हिस्सा लिया वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति से वन-टू-वन मुलाकात की। उन्होंने विश्व मंच संयुक्त राष्ट्र के जनरल असंबेली को संबोधित किया और दुनिया को भारत की मजबूती और ताकत को इंगित किया। इसके साथ ही उन्होंने चीन और पाकिस्तान का बिना नाम लिये उनकी औकात बतायी। साथ ही भारत को एकबार फिर विश्व मंच पर स्थापित किया।