LIVE : फिर ‘मोदी’ जीते, CAB राज्यसभा में भारी बहुमत से पास 

0
1239

राज्यसभा में एनडीए की बहुमत नहीं होने के बाद भी बिल 105 के मुकाबले 125 वोट से पास हो गया।

Report4India Bureau/ New Delhi. 

तीन तलाक बिल, धारा-370 बिल के बाद नागरिक संशोधन बिल पर भी मोदी सरकार ने बड़ी जीत हासिल की है। राज्यसभा में एनडीए की बहुमत नहीं होने के बाद भी यह बिल 105 के मुकाबले 125 वोट से उच्च सभा में पास हो गया। दोनों संदनों में पास होने के बाद राष्दोंट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही नागरिकता का यह कानून लागू हो जाएगा।

नागरिकता संशोधन बिल राज्यसभा में पास होने के साथ ही देश में कई शहरों में पटाखे फोड़ खुशिया मनाई गई। कोलकाता में बीजेपी समर्थक सड़क पर निकल आए और भारत माता की जय के साथ नारेबाजी की और टीएमसी को देश के खिलाफ काम करने वाली पार्टी बताया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बहस में एक-एक कर विपक्षी नेताओं के सवाल पर जवाब दिया।