लोकप्रियता में पांचवे स्थान पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
chetan@report4india.com
नई दिल्ली। दुनिया के नेताओं की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग को लेकर अमेरिकी इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के डाटा में भारत के प्रधानमंत्री विश्व के सर्वाधिक स्वीकार्य नेता है। मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में जानकारी सामने आई है कि लोकप्रियता के मामले में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक नेताओं में सबसे आगे हैं। जबकि इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पांचवे स्थान पर हैं।
वैश्विक स्तर पर यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। य़ह इसलिए भी कि, कोरोना काल के झटकों के बाद भी पीएम मोदी की लोकप्रियता दुनियाभर में तनिक कम नहीं हुई है। बल्कि उन्हें 70 फीसदी लोगों की स्वीकार्यता हासिल हुई है।
- नरेंद्र मोदी (भारत के प्रधानमंत्री) – 70 फीसद
- एंद्रेस मैनुअल लोपेज ओब्राडोर (मैक्सिको के राष्ट्रपति) -64 फीसद
- मारियो द्रैगी (इटली के प्रधानमंत्री) -63 फीसद
- एंजेला मर्केल (जर्मनी की चांसलर) – 52 फीसद
- जो बाइडेन (अमेरिकी राष्ट्रपति)- 48 फीसद
- स्कॉट मॉरिसन (ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री) – 48 फीसद
- जस्टिन ड्रूडो (कनाडा के प्रधानमंत्री) – 45 फीसद
- बोरिस जॉनसन (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री)- 41 फीसद
- जायेर बोलसोनारो (ब्राजील के राष्ट्रपति) -39 फीसद
- मून जाय इन (दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति) -38 फीसद
- पेद्रो सांचेज (स्पेन के प्रधानमंत्री) 35 फीसद
- इमैनुअल मैक्रों (फ्रांस के राष्ट्रपति) -34 फीसद
- योशिहिडो सुगा (जापान के प्रधानमंत्री) -25 फीसद