फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के विरोध में जमकर उड़ाया कोविड-19 अनलॉकडाउन नियमों की धज्जियां
Report4india Bureau/ Bhopal.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिमों ने इकबाल मैदान में एकत्रित होकर विरोध किया। इस दौरान सभी हाथों में विरोधी तख्तियां लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान फ्रांस का राष्ट्रीय ध्वज को भी जलाया। हालांकि, इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि मध्य प्रदेश शांति का राज्य है। शांति को भंग करने वालों से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा। मामले में 188 आइपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विरोध प्रदर्शन भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान भीड़ ने अनलॉकडाउन के नियमों और सोशल डिस्टेंस का जमकर माखौल बनाया। बहुतेरे लोग बिना मास्क के देखे गए।
विरोध के चलते कमला पार्क, पीरगेट मार्ग पर ट्रैफिक जाम हो गया। तलैया थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि विधायक आरिफ मसूद सहित करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोरोना काल में शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।