राजस्थान REET EXAM में भी तुष्टिकरण, हिन्दू महिला परीक्षार्थियों से चुड़ी, बिंदी, मंगलसूत्र, दुपट्टे उतरवाये, हिजाबियों को पूरी छूट (वीडियो)

0
498
राजस्थान रीट परीक्षा में हिन्दू महिलाओं से दुपट्ट्, बिंदी, चुड़ी निकाले गये जबकि हिजाब पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

राजस्थान के तमाम शहरों और परीक्षा केंद्रों से आये वीडियो फूटेज के बाद बीजेपी ने कहा, राजस्थान कांग्रेस सरकार की परीक्षा में भी मुसलिम तुष्टिकरण की क्षुद्र राजनीति अफसोसनाक

report4india bureau/new delhi.

राजस्थान में अब रीट परीक्षा (शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा) में भी मुसलिम तुष्टिकरण के निशान देखने को मिल रहे हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर राजस्थान पुलिस हिन्दू महिला उम्मीदवारों से बिंदी, चुड़ी, दुपट्टा, बालों में लगे पीन उतरवाने के साथ ही फूल बाजू के कपड़े को कैची से काट रहे हैं। जबकि, दूसरी तरफ मुसलिम महिलाएं जो हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंची, उनके न तो हिजाब उतरवाये गये, न उनके फूल बाजू के कपड़े काटे गये। वहीं, राजस्थान पुलिस जो हिन्दू महिलाओं के मंगलसूत्र और दुपट्टे तक उतरवाये गये।

परीक्षा में भी राजस्थान सरकार के इस दोहरी नीति पर हिन्दू समाज आक्रोशित है।