
राजस्थान के तमाम शहरों और परीक्षा केंद्रों से आये वीडियो फूटेज के बाद बीजेपी ने कहा, राजस्थान कांग्रेस सरकार की परीक्षा में भी मुसलिम तुष्टिकरण की क्षुद्र राजनीति अफसोसनाक
report4india bureau/new delhi.
राजस्थान में अब रीट परीक्षा (शिक्षकों के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा) में भी मुसलिम तुष्टिकरण के निशान देखने को मिल रहे हैं। परीक्षा केंद्र के बाहर राजस्थान पुलिस हिन्दू महिला उम्मीदवारों से बिंदी, चुड़ी, दुपट्टा, बालों में लगे पीन उतरवाने के साथ ही फूल बाजू के कपड़े को कैची से काट रहे हैं। जबकि, दूसरी तरफ मुसलिम महिलाएं जो हिजाब पहनकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंची, उनके न तो हिजाब उतरवाये गये, न उनके फूल बाजू के कपड़े काटे गये। वहीं, राजस्थान पुलिस जो हिन्दू महिलाओं के मंगलसूत्र और दुपट्टे तक उतरवाये गये।
A video from Rajasthan is becoming increasingly viral on social media, in which scissors are being used on the kurtis of girl students going to give papers to prevent copying at REET exam centres. #Jodhpur #Rajasthan #REET2022 #Viral #ViralVideo #Rajasthan #Teachers pic.twitter.com/RpGVcQbIOg
— ASD News (@MediaAsd) July 23, 2022
परीक्षा में भी राजस्थान सरकार के इस दोहरी नीति पर हिन्दू समाज आक्रोशित है।