report4india Bureau.
नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।
Hope you’re having a great #Diwali. Join today’s #MannKiBaat. https://t.co/CScutFXYyW
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे लिखा है “देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे।”
इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिवाली पर देश को शुभकामना देते हुए ट्विटर पर लिखा, “दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई। आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें।”