POK ऑपरेशन पर बोले सेना प्रमुख, …फिर करेंगे, रुकेंगे नहीं, हिचकेंगे नहीं 

0
1561
जनरल विपिन रावत पद्म विभूषण

सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा, पाकिस्तान आर्मी और आतंकियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया

report4india Bureau/ New Delhi.

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई ने पाक सैनिकों और आतंकियों को मार गिराया है। शनिवार रात तंधहार में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में भारत के दो सैनिक शहीद हो गए थे। भारतीय सेना इसका तगड़ा जवाब दिया है। सेना ने आर्टिलरी गन से पीओेके में बने आतंकियों की लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पाक सैनिक और आतंकी मारे गए हैं।

इस पूरे मामले को लेकर सेना प्रमुख विपिन रावत ने कहा है कि भारतीय सेना ने तोपखाने से जवाब दिया है। इसमें करीब 10-12 पाक सैनिक और बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। हमारा निशाना सटीक रहा है। हम फिर कार्रवाई करेंगे, किसी भी कार्रवाई का तगड़ा जवाब दिया जाएगा।