केवडिया में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ परिक्षेत्र में अवस्थित है
report4india Bureau/ New Delhi.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवडिया में शुक्रवार को आरोग्य वन का उद्घाटन किया। इस आरोग्या वन में पांच लाख से अधिक औषधियों के पेड़-पौधें हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गोल्फ कॉर्ट में बैठकर पूरे वन का चक्कर लगाया तथा सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता मॉल और चिल्ड्रेन न्यूट्रेशन पार्क का भी उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि केवडिया में दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ क्षेत्र में है जहां उसे देखने देश-विदेश से लोग आते हैं।
#WATCH | Gujarat: PM Narendra Modi rides in 'Nutri Train' at Children Nutrition Park in Kevadia.
CM Vijay Rupani and Governor Acharya Devvrat also present. pic.twitter.com/rXVWZuneUz
— ANI (@ANI) October 30, 2020
#WATCH| Gujarat: Prime Minister Narendra Modi takes a tour of 'Arogya Van' in Kevadia after inaugurating it. pic.twitter.com/9QXx0IL3Jh
— ANI (@ANI) October 30, 2020