खत्म हुआ ‘किंग्सवे अर्थात् राजपथ’, अब ‘कर्तव्यपथ’। नया भारत का नया संकल्प, परतंत्रता-अधीनता की निशानी स्वीकार्य नहीं
report4india/New Delhi.

बहुप्रतिक्षित सेंट्रल विस्टा यानी राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक का करीब साढ़े तीन किमी. लंबा क्षेत्र के नवनिर्माण के बाद उसका भव्य उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कायाकल्पित, नवनिर्मित इस सेंट्रल विस्टा के सेंटर में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा का भव्य उद्घाटन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। 9 सितम्बर 2022 से इस नवनिर्मित, भव्य व कायाकल्पित बीते दिनों का नामित राजपथ अब कर्तव्यपथ के रूप में जनता के सामने होगा।
प्रधानमंत्री ने सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद इस महत्ती कार्य को संपन्न करने में लगे श्रमिकों से मौके पर मुलाकात की और उनसे बातचीत की। पीएम ने सभी श्रमिकों को अगले वर्ष 26 जनवरी को परेड कार्यक्रम को देखने आने के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इलेक्ट्रिक रिक्शा में बैठकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया।
