#KartarpurCorridor: पीएम मोदी ने पाक पीएम इमरान खान का धन्यवाद किया

0
1235
करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के मौके पर बाबा डेरा नानक देवजी में गुरु ग्रंथ साहब के प्रति श्रद्धानवत पीएम मोदी।

पीएम मोदी ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया, जत्था रवाना 

report4india bureau/ New Delhi 

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने बाबा नानक डेरा में गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश वर्ष पर करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर आयोजित एक सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कॉरिडोर के लिए पाकिस्तान की तरफ से समयबद्ध निर्माण के लिए पाकिस्तान सरकार, उसमें लगे विभिन्न संगठन और पाक पीएम इमरान खान का धन्यवाद जताया।
https://twitter.com/ANI/status/1193045194846769152
पीएम मोदी ने कहा कि जिसका पिछले 70 वर्षों से देश के सिख समाज को बेसब्री से इंतजार था, आज वो ख्वाहिश पूरी हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के लिए रवाना भी किया।
उन्होंने कहा कि गुरु नानक देवजी न सिर्फ सिख पंथ की, भारत की धरोहर बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा पुंज हैं।