सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में कमेटी का गठन, NIA, IB, SPG के बड़े अधिकारी जांच से जुड़ेंगे
report4india bureau/ New Delhi.
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सुरक्षा में हुई भारी चूक को लेकर सोमवार को एकबार फिर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने सुनवाई कर एक अलग जांच कमेटी का गठन किया है। इसके साथ ही, कोर्ट ने पंजाब सरकार व केंद्र सरकार की जांच पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में जांच कमेटी के गठन का आदेश दिया है। इस कमेटी में चंडीगढ़ के डीजीपी, एपीजी के आईजी, आईबी के डायरेक्टर, एनआईए के अधिकारी के अलावा पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार शामिल होंगे।
सुप्रीम कोर्ट इसके लिए अपनी रिटायर्ड जज से बात करेंगी और उनके नाम का खुलासा करेगी। आज सुनवाई के दौरान सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पूरे मामले की गंभीरता को कोर्ट के सामने एकबार फिर प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा इस पूरे मामले में पंजाब के डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। जबतक आराजक प्रदर्शक पीएम के काफिले के सौ मीटर की दूरी तक नहीं आ गये उससे पहले एसपीजी को पंजाब पुलिस की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई।
हालांकि, जांच कमेटी के गठन के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इसपर विस्तृत आदेश को सुरक्षित रख लिया है।