बीते 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने इस रेलवे ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।
report4india/ new Delhi.रेलवेउदयपुर-अहमदाबाद रेल लाइन पर ब्लास्ट मामले में रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिये हैं। इस मामले में राज्य सरकार की भी जांच की जिम्मेदारी है। रविवार दरम्यानी रात उदयपुर में ओडा ब्रिज स्थित रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट किया गया था, जिससे रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि, समय रहते सूचना प्राप्त होने पर संभावित हादसा टल गया था। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि सुपर पावर 90 कैटेगरी डेटोनेटर से ब्लास्ट किया गया जो पावरफुल था। इसी सुपर पावर 90 डेटोनेटर का इस्तेमाल नोएडा स्थित ट्वीन-टॉवर को गिराने में किया गया था।
रेलवे ने मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेसियों को भी जानकारी दी है। उधर, राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने उमेश मिश्रा ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, अभी टिप्पणी करना संभव नहीं है परंतु, यह काफी गंभीर घटना है। राज्य की एटीएस इस मामले की छानबीन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते 31 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के असरवा रेलवे स्टेशन से इस ट्रैक पर असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखायी थी।