Republic 73rd : पीएम मोदी ने ‘राष्ट्रीय समर स्मारक’ पर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की दी श्रद्धांजलि

0
374
राष्ट्रीय समर स्मारक पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

परेड स्थल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी पीएम ने की, 21 तोपों की सलामी से झंडारोहण किया गया। 

दर्शक दीर्घा में सेंट्रल विस्टा के निर्माण में लगे श्रमिकों, कोरोना वैरिर्यस भी मौजूद

report4india national bureau/ new delhi.

कृतज्ञ राष्ट्र आज अपनी गणतंत्र का 73वां वर्षगांठ मना रहा है। मुख्य आयोजन दिल्ली के राजपथ पर नेशनल वार मेमोरियल (राष्ट्रीय समर स्मारक) पर जाकर शहीदों को सैल्यूट किया और दो मिनट का मौन रहकर उन्हें देशवासियों की तरफ से कृतज्ञ राष्ट्र की श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे मुख्य समारोह स्थल पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगवानी की।

इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सम्मान में 21 तोपों की सलामी दी गई। इसके बाद जम्मू-कश्मीर में शांति काल के दौरान अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मरमोपरांत बाबूराम को अशोक चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी व बेटे ने राष्ट्रपति से अशोक चक्र प्राप्त किया। वीरता के तौर पर ‘अशोक चक्र’ शांति काल का ‘परमवीर चक्र’ है।