आपातकालीन परिस्थितियों में होगा उपयोग। मदद के तौर पर वैक्सीन के अलावा अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण की पहली खेप
report4india/New Delhi.
भारत में कोरोना विस्फोटक के बाद दुनिया के देशों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-V का दो लाख डोज तथा अन्य मेडिकल उपकरण लेकर रूसी विमान भारत पहुंचा। हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे विमान का वहां के अधिकारियों ने स्वागत किया। अभी तीन दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर कोरोना के हालात की जानकारी ली थी और शीघ्र जरूरी मदद का भरोसा दिया था।
कोरोना की नई लहर को देखते हुए भारत ने बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया है। हालांकि, भारत की विशालकाय आबादी को देखते हुए सभी इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उपयोग आपातकाल में किया जाएगा।
#WATCH The first consignment of Sputnik V vaccines from Russia arrive in Hyderabad pic.twitter.com/PqH3vN6ytg
— ANI (@ANI) May 1, 2021