कमाई के मामले में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने ताजमहल को पछाड़ा

0
1249
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी

ताजमहल के मुकाबले स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ने 7 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए जबकि पर्यटकों की संख्या ताजमहल के मुकाबले ढाई गुना से भी कम रही।

रिपोर्ट4इंडिया ब्यूरो।

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ ने कमाई के मामले में ताजमहल को पीछे छोड़ दिया है। साल भर में ताजमहल के ढाई गुना से भी कम पर्यटक स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने पहुंचे परंतु, कमाई उसके मुकाबले 7 करोड़ अधिक रही।

एक साल में जहां स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ ने 63 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं, ताजमहल को 56 करोड़ रुपए ही मिले। हालांकि, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देखने वाले दर्शकों की संख्या जहां 24. 44 लाख रही वहीं, ताजमहल देखने 64.58 लाख दर्शक पहुंचे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एक रिपोर्ट के मुताबिक कमाई के मामले में आगरा किला तीसरे नंबर पर जबकि नई दिल्ली का लालकिला 6वें नंबर पर है। देश में कमाई की लिहाज से 6 पर्यटक स्थल इस प्रकार हैं-

स्मारक कमाई (रुपए) पर्यटकों की संख्या
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी 63 करोड़ 24.44 लाख
ताजमहल 56 करोड़ 64.58 लाख
आगरा किला 30.55 करोड़ 24.98 लाख
कुतुब मीनार 23.46  करोड़ 29.23 लाख
फतेहपुर सीकरी 19.04 करोड़ 12.63 लाख
लाल किला 16.17  करोड़ 31.79 लाख